script

पीलीभीत के तेंदुए की मौत आपसी संघर्ष से नहीं, हुई थी उसकी हत्या

locationपीलीभीतPublished: Nov 13, 2018 12:36:35 pm

Submitted by:

suchita mishra

तीन दिन बाद अधिकारियों ने मानी हत्या, पहले कह रहे थे आपसी संघर्ष की बात
दो संदिग्ध हिरासत में, शरीर के कुछ अंग थे गायव

leopard

leopard

पीलीभीत। टाइगर रिजर्व की बराही रेंज के सातझाल पर मिले तेंदुए के शव को लेकर अब अधिकारी भी उसकी हत्या होना मान रहे हैं। माधोटांडा थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद अब अधिकारी जांच में जुट गए हैं। बीती 9 नवंबर को जब शव मिला था उसके बाद अधिकारी आपसी संघर्ष में मौत होने की बात कह रहे थे। मौके पर मिले शव को देखकर भी यहीं अंदाज़ा लगाया गया था कि तेंदुए की हत्या की गई है। लेकिन अधिकारी मानने को तैयार नहीं थे, पोस्टमार्टम में भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था इसलिए बिसरा सुरक्षित करके उसे जांच को प्रयोगशाला भेजा गया था। इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हड्डी के टूटे होने और दो नाखून गायब होने की पुष्टि के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में माधोटांडा थाने में अज्ञात के खिलाफ तेंदुए की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दो संदिग्ध हिरासत में चल रही पूछताछ
तेंदुए के नाखून गायब होने पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारी अब हत्या मान रहे है। तेंदुए का शव बराही रेंज के सातझाल पर मिला था जहां से कुछ ही दूरी पर आबादी वाला क्षेत्र है। उप निदेशक पीलीभीत टाइगर रिजर्व आदर्श कुमार ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के गांवो में वन विभाग ने अपने मुखबिर लगाए हैं, जो इसकी जांच पड़ताल कर रहे है। सोमवार को टाइगर रिजर्व की टीम ने सेल्हा कालोनी से एक पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। दोनों से अलग अलग स्थानों पर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सही बात की पुष्टि पूरी जांच और पूछताछ के बाद ही हो पायेगी कि हत्या किसने और कैसे करी है। यह भी संभव है कि मौत आपसी संघर्ष में हुई हो और बाद में वहां से निकल रहे किसी व्यक्ति ने तेंदुए के नाखून निकाल लिए हो।

ट्रेंडिंग वीडियो