scriptवो कैसे मनाए दिवाली ज़रा सुनिए जिलाधिकारी पीलीभीत को भी | DM and SDM read their poetry in kavi sammelan pilibhit | Patrika News

वो कैसे मनाए दिवाली ज़रा सुनिए जिलाधिकारी पीलीभीत को भी

locationपीलीभीतPublished: Nov 12, 2018 12:52:27 pm

Submitted by:

suchita mishra

मशहूर साहित्यकार, कवि और शायर डा0 अखिलेश मिश्र के सुरों ने सजा दिया जनपद
जिलाधिकारी की देखादेखी एसडीएम वंदना त्रिवेदी भी बन गई शायरा

kavi

kavi

पीलीभीत। जिले में आजकल कवि सम्मेलन और मुशायरों दौर बदस्तूर जारी है। जबसे यहां आईएएस डा0 अखिलेश कुमार मिश्र ने कमान संभाली है तभी से छुपे हुए फ़नकार अब खुलकर मंच पर आ गए है। ऐसे में अभी ताज़ा वीडियो बीसलपुर में हुए कवि सम्मेलन से आ रहा है जहां जिलाधिकारी के एसडीएम बीसलपुर वंदना त्रिवेदी ने भी मंच साझा किया और जब सबने उन्हे सुना तो चकित ही रह गए।

जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्र ने पढ़ा
जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्र ने कवि सम्मेलन में बोलते हुए एक गरीब दिए बेचने वाली पर अपनी कविता पढ़ी ज़रा आप भी सुनिए। कविता के बोल थे वोह कैसे मनाये दिवाली वोह कैसे मनाये दिवाली !

एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने पढ़ा
एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने जब कविता पढ़नी शुरू की तो सभी भौचक्के हो गए। उन्होंने माता-पिता को प्रेरित एक कविता का पाठ किया आप भी सुने। एसडीएम वंदना त्रिवेदी के बोल थे बढ़ गई लकीरें भूढ़े बाबा के चेहरे की !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो