scriptदरगाह अल्लाहू मियाँ में शहीदों को दी श्रद्धांजलि व आतंकवाद का किया विरोध | Dargah Allah Hoo Mian protest against kashmiri terrorist and Pakistan | Patrika News

दरगाह अल्लाहू मियाँ में शहीदों को दी श्रद्धांजलि व आतंकवाद का किया विरोध

locationपीलीभीतPublished: Feb 21, 2019 03:40:28 pm

Submitted by:

suchita mishra

पाकिस्तान मुर्दाबाद-हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के लगे नारे
इस्लाम नहीं सिखाता आतंकवाद, कश्मीरी अब सुधर जाएं

aatankwad

aatankwad

पीलीभीत। देश भक्ति इस्लाम में आधा ईमान है, धर्म के नाम सियासत और आतंकवाद के खिलाफ जन जागरण जागरूकता पैदा की जाने की जरूरत है जो अज्ञानी, पसमान्दा गरीब मुस्लिमों के विकास में बाधक हैं। यह विचार आज पीलीभीत शहर के मदरसा अलजामेतुल कदीरिया व बसीरतुल इस्लामिया दरगाह अल्लाहू मियाँ पर सेक्रेट्री समाजसेवी परवेज हनीफ एडवोकेट ने व्यक्त करते हुए कश्मीर में आतंक फैलाने के उद्देश्य से सीआरपीएफ पैरा मिलेट्री फोर्स पर हमला कर जघन्य हत्या किए जाने के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आतंकवाद की इस्लाम में कोई जगह नहीं है, इन घटनाओं से पूरे देश की शान्ति सदभावना राष्ट्रीय एकता शर्मसार होती है।

दरबार के सेक्रेट्री ने कहा
सेक्रेट्री परवेज हनीफ ने कहा कि आजादी के बाद जंग में हार कश्मीर सीमांकन के बाद पाकिस्तान की फौजों की धर्म के नाम पर युवाओं को भड़का कर हिन्दुस्तानी कश्मीर में आतंकवाद फैलाना बन्द होना चाहिए, और केन्द्र सरकार को सख्त कदम उठाकर पाकिस्तानी गुलाम कश्मीर में आतंकवाद के ट्रेनिंग कैम्प नष्ट कर देना चाहिए, धारा-370 जो एक तत्कालीन आजादी के बाद का सियासी समझौता था, उसे खत्म कर युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकारी औद्योगिक विकास, कारपोरेट सेक्टर को आगे लाकर कश्मीरी युवाओं को रोजगार के अवसर केन्द्र सरकार को देना चाहिए जहाँ सामाजिक न्याय असमानता को दूर करने की जरूरत है, जिसमें धारा-370 बाधक हैं।
इन्होंने भी रखे विचार
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मौलाना नूर मोहम्मद कदीरी, बसीरतुल इस्लामिया के हेड हाफिज़ ज़फर, दरगाह अल्लाहू मियाँ के खादिम मो0 दानिश खाँ और अलजामेतुल कदीरिया के हेड आलिम मुफ्ती मो0 जाकिर ने भी अपने विचार व्यक्त कर जम्मू कश्मीर में भारतीय फौज पर विस्फोटक हमले की निन्दा करते हुए सभी शहीद हुए भारतीय फौजियों की आत्मा को शान्ति खिराजे अकीदत पेश की और कहा कि जिस तरह मुसलमानों ने एकजुट होकर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया उसी तरह से आतंकवाद के खिलाफ एक जन आन्दोलन करना होगा।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर हाफिज फैय्याज़, हाफिज रिफतउल्ला, मौलाना नईम, मो0 शाकिर, अकबर शाह खाँ, दिलावर कदीरी, हाफिज कलीम मदार, सै0 मुस्तकीम, मो0 हसन, रईस अहमद, मो0 शाकिर कदीरी व मो0 शरीफ कदीरी मेम्बर आदि मदरसे के तालिबे-इल्म मौजूद रहे और देश भक्ति के नारे लगाए।

इन्होंने भी रखे विचार
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मौलाना नूर मोहम्मद कदीरी, बसीरतुल इस्लामिया के हेड हाफिज़ ज़फर, दरगाह अल्लाहू मियाँ के खादिम मो0 दानिश खाँ और अलजामेतुल कदीरिया के हेड आलिम मुफ्ती मो0 जाकिर ने भी अपने विचार व्यक्त कर जम्मू कश्मीर में भारतीय फौज पर विस्फोटक हमले की निन्दा करते हुए सभी शहीद हुए भारतीय फौजियों की आत्मा को शान्ति खिराजे अकीदत पेश की और कहा कि जिस तरह मुसलमानों ने एकजुट होकर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया उसी तरह से आतंकवाद के खिलाफ एक जन आन्दोलन करना होगा।

यह रहे मौजूद
इस मौके पर हाफिज फैय्याज़, हाफिज रिफतउल्ला, मौलाना नईम, मो0 शाकिर, अकबर शाह खाँ, दिलावर कदीरी, हाफिज कलीम मदार, सै0 मुस्तकीम, मो0 हसन, रईस अहमद, मो0 शाकिर कदीरी व मो0 शरीफ कदीरी मेम्बर आदि मदरसे के तालिबे-इल्म मौजूद रहे और देश भक्ति के नारे लगाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो