scriptकैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, 23 मार्च तक होगा रजिस्ट्रेशन | Patrika News
तीर्थ यात्रा

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, 23 मार्च तक होगा रजिस्ट्रेशन

2 Photos
6 years ago
1/2

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए इस वर्ष का पंजीकरण बुधवार (21 फरवरी 2018) से आरंभ हो गया है। विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष यह यात्रा दो पारंपरिक मार्गों सिक्किम के नाथू ला दर्रा और उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा से की जाएगी। यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब चीन ने कहा है कि वह यात्रा के लिए नाथू ला दर्रे का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा। पिछले वर्ष डोकलाम विवाद की वजह से इस मार्ग को ब्लॉक कर दिया गया था।

2/2

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी और 23 मार्च को समाप्त होगी। इस वर्ष यह यात्रा 8 जून से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगी। आवेदकों को 1 जनवरी 2018 तक कम से कम 18 वर्ष का और अधिक से अधिक 70 वर्ष का होना चाहिए।’’

साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पिछले वर्ष दिसंबर में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से इस बाबत चर्चा की थी, जिसके बाद चीन ने इस मार्ग पर यात्रा बहाल करने की अनुमति दी थी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.