scriptछात्रवृति घोटाला: सरकार ने आईएएस के बाद एक और अधिकारी को किया सस्पेंड | Scholarship scam: Government has suspended IAS officer after another | Patrika News
पटना

छात्रवृति घोटाला: सरकार ने आईएएस के बाद एक और अधिकारी को किया सस्पेंड

बिहार में वर्ष 2013-14 के तकनीकी संस्थानों और महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे एससी/एसटी छात्रों और छात्राओं के नाम पर फर्जी तरीके से छात्रवृति निकासी की गई है। 

पटनाJan 18, 2017 / 02:21 pm

इन्द्रेश गुप्ता

Scholarship scam:

Scholarship scam:

पटना। छात्रवृति घोटाले में सरकार ने आईएएस के बाद अब एक और अधिकारी को सस्पेंड किया है। घोटाले में राज्य के एक और सीनियर अफसर फंसे हैं। घोटाले के आरोप में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुरेश पासवान जो कि एससी/एसटी विभाग में तैनात थे को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।

संस्पेशन संबंधित आदेश सामान्य प्रशासन ने जारी कर दिया है। कुछ दिन पहले ही एससी/एसटी विभाग के तत्कालीन सचिव आईएएस अधिकारी एसएम राजू सस्पेंड किए गए थे। बिहार में वर्ष 2013-14 के तकनीकी संस्थानों और महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे एससी/एसटी छात्रों और छात्राओं के नाम पर फर्जी तरीके से छात्रवृति निकासी की गई है। 

इस घोटाले में वैसे छात्रों के नाम पर छात्रवृति निकासी की गयी जो कॉलेज मे पढ़ाई ही नहीं कर रहे थे, जानकारी के मुताबिक इस घोटाले में अभी लगभग आधा दर्जन अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

Hindi News/ Patna / छात्रवृति घोटाला: सरकार ने आईएएस के बाद एक और अधिकारी को किया सस्पेंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो