पन्ना

ट्रैफिक रूल समझाने सड़क पर निकले यमराज, कहा- हेलमेट और सीट बेल्ट का करो उपयोग, वरना..

ट्रैफिक रूल समझाने सड़क पर निकले यमराज, कहा- हेलमेट और सीट बेल्ट का करो उपयोग, वरना..

पन्नाFeb 08, 2019 / 10:03 pm

suresh mishra

traffic rules in hindi yamraj ne samjhaya Traffic rules

पन्ना। यातायात पुलिस द्वारा लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए यमराज के अभिनय का सहारा लेना पड़ा। यातायात विभाग की कार्रवाई के दौरान यमराज की वेषभूषा में सजे पात्र लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देते नजर आए। उन्होंने लोगों को हेलमेट और शीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन यातायात पुलिस द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पावर प्वाईट प्रेजेंटेशन एवं वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जिसमें लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राएं लाभांवित हुए। वाहन चौकिंग के दौरान वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करने वाले 8 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की। 4000 रुपए समन शुल्क वसूल किया। कस्बा के विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यमराज के पात्र माध्यम से यातायात नियमों के पालन करने की हिदायत दी गई।

Home / Panna / ट्रैफिक रूल समझाने सड़क पर निकले यमराज, कहा- हेलमेट और सीट बेल्ट का करो उपयोग, वरना..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.