scriptअधिकारियों-कर्मचारियों ने किया रक्तदान | Officials-employees donated blood | Patrika News
पन्ना

अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया रक्तदान

पन्ना के साथ ही पवई और अजयगढ़ में भी हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

पन्नाJul 21, 2019 / 02:05 pm

Shashikant mishra

अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया रक्तदान

अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया रक्तदान

पन्ना. जिले में प्रशासन द्वारा इन दिनों संजीवनी व दस्तक अभियान को संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान जिलेभर में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है। भर्ती अतिकुपोषित बच्चों में रक्त की कमी वाले बच्चों को रक्त दिए जाने को लेकर जिले के पन्ना, पवई और अजयगढ़ में दो दिनी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दूसरे दिन जिला मुख्यालय में कलेक्टर कर्मवरी शर्मा, जिपं सीईओ बालागुरु के सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया।जिला मुख्यालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ कलेक्टर शार्म ने किया। इसके बाद जिपं सीईओ बालागुरू के. द्वारा रक्तदान किया गया। उनके साथ ही मुकेश विश्वकर्मा, सुशांत चौरसिया, अमित सिंह राठौर और गणेश विश्वकर्मा ने भी रक्तदान किया । इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा भी रक्तदान किया गया।

पवई में एसडीएम तहसीलदार सहित आठ ने किया रक्तदान
पवई. दस्तक और संजीवनी अभियान के तहत भर्ती होने वाले कुपोषित बच्चों के लिए २० जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व विभाग का अमला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा । सभी के ब्लड ग्रुप के सेप्लिल लेने के बाद क्रम से 8 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में एसडीएम डीपी द्विवेदी, नायब तहसीलदार आस्था चढार, पटवारी जागरूप वर्मा, राजेन्द्र सोनी, स्वतंत्र लटौरिया, अवनीश यादव व धर्मेन्द्र गुप्ता शामिल रहे । शुक्रवार को डाक्टर ओम हरि शर्मा, राम शरण तिवारी, नरेन्द्र चौरसिया , आशा गौतम, अभिषेक त्रिपाठी सहित 8 लोगो ने कुपोषित बच्चों के लिये क्तदान किया।

अजयगढ़ में भी अधिकारियों ने किया रक्तदान
अजयगढ़. अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन बीएमओ डॉ. केपी राजपूत,आशीष यादव, राजा बुंदेला, नीरज नामदेव, शिवन यादव, महेंद्र सिंह यादव, राम भगत विश्वकर्मा, वीरेंद्र अहिरवार, पहलवा सिंह, बाबूलाल पटेल, धर्मेंद्र अतीख अख्तर, फिरोज मोहम्मद, सुनीता नामदेव, संध्या गुप्ता, आशीष कुमार रैकवार, डीडी यादव, राजू यादव और सीताराम अहिरवार ने रक्तदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो