scriptहीरों की नीलामी में दो दिन में बिके 18 लाख के हीरे, सूरत-मुंबई से पहुंच रहे व्यापारी, नीलामी में भाग लेने के लिए ऐसे करें आवदेन | 18 lakh diamonds sold in two days in diamond auction in Panna | Patrika News
पन्ना

हीरों की नीलामी में दो दिन में बिके 18 लाख के हीरे, सूरत-मुंबई से पहुंच रहे व्यापारी, नीलामी में भाग लेने के लिए ऐसे करें आवदेन

नीलामी…आज रखा जाएगा 29.46 कैरेट का बड़ा हीरा

पन्नाOct 17, 2019 / 06:09 pm

Anil singh kushwah

recession in diamond industry; क्या ऐसे निजात मिलेगी मंदी से?

recession in diamond industry; क्या ऐसे निजात मिलेगी मंदी से?

पन्ना. उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी के दूसरे दिन की नीलामी समाप्त होने तक 65 हीरों की नीलामी पूरी हुई। इनका वजन 72.16 कैरेट रहा। जिन्हें 17 लाख 98 हजार 987 रुपए में नीलाम किया गया। नीलामी के तीसरे और अंतिम दिन 29.86 कैरेटका बड़ा हीरा नीलाम में रखा जाएगा। जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक हो सकती है। जिला प्रशासन की ओर से नीलामी में दूसरे दिन कुल 95.17 कैरेटवजन के 81 हीरों को रखा गया था। इनमें से 40 हीरे बिक गए। जिनका वजन 43.95कैरेट रहा। इनको 8 लाख 91 हजार 17 रुपए में नीलाम किया गया।
पेंडिंग में गया 18.13 कैरेट का नीलामी का दूसरा बड़ा हीरा
इस प्रकार से दो दिनों में कुल 65 हीरों की नीलामी पूरी हुई। इनका वजन 72.16 कैरेट रहा। जिन्हें कुल 17 लाख 98 हजार 987 रुपए में नीलाम किया गया। नीलामी के तीसरे और अंतिम दिन इस नीलामी में शामिल सबसे बड़ा 29.46 कैरेट के हीरे को रखा जाएगा। जिसकी नीलामी को लेकर सभी में उत्सुकता है। इस बार दीपावली और करवा चौथ पर्व के ठीक पहले शुरू शुरू हुई नीलामी को लेकर भी हीरों की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है।
व्यापारियों की संख्या हो सकती है आज सैकड़ा पार
नीलामी शुरूहोने के बाद से बुधवार की दोपहर तक खरीदारी करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कारोबारियों की संख्या ७३ तक पहुंच गईथी। इसके बाद भी व्यापारियों के आने का सिलसिला शुरूथा। सभी को पता है कि नीलामी के अंतिम दिन २९.४६ कैरेट के बड़े हीरे को रखा जाना है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अंतिम दिन खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले हीरा कारोबारियों का आंकड़ा सैकड़ा के आंकड़े पार कर सकता है। अभी तक नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जिन बड़े शहरों से हीरा कारोबारी पन्ना पहुंचे हैं उनमें सूरत, मुंबई, दिल्ली, झांसी, बांदा, नागपुर सहित बुंदेलखंड के कईजिलों के लोग भी शामिल हैं।

Home / Panna / हीरों की नीलामी में दो दिन में बिके 18 लाख के हीरे, सूरत-मुंबई से पहुंच रहे व्यापारी, नीलामी में भाग लेने के लिए ऐसे करें आवदेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो