script

शावकों को प्यास बुझाते देख चौकन्नी हुई मादा पैंथर, ऐसा क्या था वहां, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

locationपालीPublished: May 20, 2019 12:20:03 am

-कुम्भलगढ़ वन्यजीव क्षेत्र में पूर्णिमा पर की गई वन्य जीवों की गणना

Wildlife calculations were completed

शावकों को प्यास बुझाते देख चौकन्नी हुई मादा पैंथर, ऐसा क्या था वहां, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

सादड़ी.पाली। जब शावक धवल चांदनी रात में प्यास बुझाने वाटर हॉल पर पहुंचे तो मादा पैंथर उनकी रखवाली करती रही। हल्की सी आहट होते ही वह चौकन्नी हो जाती। जब शावकों ने प्यास बुझा दी तो वह अपने शावकों को साथ लेकर जंगल में चली गई। ये किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि पीपल पूर्णिमा पर कुम्भलगढ़, रावली टाडगढ़ वन्यजीव अभयारण्य व जवाइ लेपर्ड कंजर्वेशन पर हुई वन्य जीव गणना का नजारा है। यहां वाटर हाल पद्धति से वन्य जीव गणना रविवार सुबह पूरी हुई। जहां प्राकृतिक जलस्रोतों में पानी नहीं आया। वहां वनकर्मी वन्यजीवों की अठखेलियां देख सके। जबकि अन्य वाटर हॉल पर आशानुरुप वन्य जीव नहीं पहुंचे। सादड़ी के एक वाटर हॉल पर मादा पैन्थर दो शावकों के साथ पानी पीने आई। उसने शावकों के पानी पीने तक पहरा दिया। ऐसे ही 3-4 वाटर हॉल पर शावक संग आई मादा भालू शावक को खतरे में देखकर चली गई। इस बार गणना से एक दिन पहले बरसात के कई कुछ प्राकृतिक जलस्रोतों में पानी आया था। इस कारण गणना का गणित गड़बड़ाने की आशंका है।
वन अधिकारी रात भर देते रहे गश्त
कुम्भलगढ़ अभयारण्य की बोखाड़ा, सादड़ी, कुम्भलगढ़, देसूरी व झीलवाड़ा के 136 पेयजल स्रतों, रावली टॉडगढ़ के 62 व जवाई पैन्थर कंर्जवेशन 12 वाटर हाल पर गणना की गई। इस दौरान वन अधिकारी गश्त पर रहे। गणना में सीसीएफ राहुल भटनागर, उपमुख्य वन्यजीव प्रतिपालक फतेहसिंह राठौड़, सहायक वन संरक्षक यादवेन्द्रसिंह चूण्डावत, भंवरसिंह, क्षेत्रिय वन अधिकारी किशनसिंह राणावत, रेन्जर भैरूसिंह देसूरी, वनपाल बाबूलाल विश्नोई, वरदाराम मेघवाल, रेशमपालसिंह, मोहब्बतसिंह, ईश्वरसिंह चौहान, वीरमदेवसिंह सोनीगरा आदि ने सहयोग किया।
कुछ गणक दिखे रोमांचित
क्षेत्रीय वन अधिकारी किशनसिंह राणावत ने बताया कि गणना पूर्व बारिश से बने प्राकृतिक वाटरहाल के कारण वन्यजीवों की आवाजाही के आशानुरूप प्रारम्भिक रूझान नहीं मिल पाए। जिससे गणना की गणित गडबड़ा सकती है। हालंाकि यह गणना आंशिक अंाकलनहै। कई ऐसे वाटरहाल है जो चिह्नित संख्या से बाहर है व बारिश से प्रभावित नहीं हुए है। वहां गणक रोमंाचित नजर आए।
Wildlife calculations were completed

ट्रेंडिंग वीडियो