script

संतों का धूमधाम से किया स्वागत

locationपालीPublished: May 26, 2019 12:51:00 am

Submitted by:

vivek Vivek Varma

मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

patrika

संतों का धूमधाम से किया स्वागत

गुंदोज. गांव में गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज का मंगल प्रवेश बैंडबाजे के संग मुख्य बस स्टैंड पर जैन संघ द्वारा जिन शासन के जयकारों के साथ शनिवार को हुआ। मंगल प्रवेश के दौरान मुनि मोक्षानंद, मुनि पदमश्री विजय, मुनि तत्वानंद, साध्वी हर्षित प्रज्ञा, साध्वी दिव्य प्रज्ञा, साध्वी दर्शन प्रज्ञा, साध्वी पूर्ण प्रज्ञा ने मंगल प्रवेश किया। कार्यक्रम के दौरान भगवान शांतिनाथ मंदिर पर आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर महाराज की निश्रा में मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। कार्यक्रम के दौरान आचार्य ने कहा कि तमाम जीवों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखना चाहिए। जीव मात्र के प्रति अहिंसा की भावना रखनी चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष भंवरलाल कांकरिया गुंदोज, उपाध्यक्ष मूलचंद वोरा, उत्तमचंद कांकरिया, मीठालाल लोढा, संजय कोठारी, ललित कुमार लोढा, किशन कोठारी, अशोक कुमार पुनमिया, दिलीप कुमार काकरिया, सुरेश काकरिया, किरण काकरिया, रमेश काकरिया, अजित लोढा, किशोर कुमार तलेसरा, सुनील कुमार काकरिया समेत बड़ी संख्या में जैन समाजबंधु उपस्थित रहे।
जयकारों संग चढ़ाई ध्वजा
नाडोल. सिन्दरली ग्राम स्थित लक्ष्मीधाम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की 17वी वर्षगाठ शनिवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। आयोजन कमेटी के रमेश कुमार राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को मन्दिर शिखर पर जैकारों संग ध्वजा चढाई गई। गुरूवार को प्रात: 8 बजे कलश यात्रा निकाली गई। शाम 4 बजे हवन व यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। चम्पा कंवर पत्नी भंवरसिहं चौहान परिवार की ओर से आयोजित महाप्रसादी में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्री को एक शाम लक्ष्मी भारती महाराज के नाम भजन संध्या कार्यक्रम हुआ। जिसमें भजन गायक धर्मेन्द्रसिंह परिहार एण्ड पार्टी घाणेराव के गायक पूजा चौहान के भजनों की प्रस्तुतियों पर नृत्य कलाकार राहुल राजस्थानी, उत्तम प्रजापत, पूजा ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। आयोजक कमेटी की ओर से अतिथियों व भामाशाहों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, पूर्व गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, हुकम भारती महाराज, भगवान भारती महाराज बिलिया, महामंडेश्वर रामा भारती महाराज करणवा, कृष्णभक्त महेन्द्रसिंह राणावत गुडा मांगलियान आदि ने शिरकत की। करणसिंह मेडतिया, गजराजसिंह मेडतिया आईदानसिंह, चैनसिंह, भंवरसिंह चौहान, जुहारसिंह, जगदीशसिंह, पंकजसिंह, भंवरसिंह, करणसिंह राजपुरोहित, नरसिंह हिम्मतराम, प्रजापत, मदनसिंह, मोतीसिंह राव, गुलाबराम, प्रकाश कुमार, चेनाराम चौधरी नथारामदेवाराम, देवासी, ओटादास वैष्णव, शिवलाल, ओमप्रकाश, मुकेश गर्ग, भगाराम, मंागीलाल मेघवाल, भेराराम नायक, जगदीशचन्द्र छीपा, दिनेश कुमार, जगदीश कुमार लुहार, भूरसिंह रावणा राजपूत आदि ने सहयोग किया।
कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
नाडोल. कस्बे के चौधरियों बास होली चौक स्थित गणपति मंदिर की दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना महोत्सव पर शनिवार को निकली कलश यात्रा में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
आयोजक श्रीसिद्धी विनायक मित्र मण्डल के मोडाराम बी. परिहारिया ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे युवतियों व महिलाओं ने सिर पर 101 कलश धारण कर कलश यात्रा निकाली। रविवार को हवन के साथ प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजा, दण्ड चढ़ाया जाएगा। दोपहर में प्रसादी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो