scriptराजस्थान के इस शहर में पहली बार वर्ष 1988 में निकली थी प्रभु राम की सवारी, महज 300 लोग थे शामिल | Shriram Ride for the first time in 1988 in Pali | Patrika News
पाली

राजस्थान के इस शहर में पहली बार वर्ष 1988 में निकली थी प्रभु राम की सवारी, महज 300 लोग थे शामिल

www.patrika.com/rajasthan-news

पालीApr 13, 2019 / 12:13 pm

Suresh Hemnani

Shriram Ride for the first time in 1988 in Pali

राजस्थान के इस शहर में पहली बार वर्ष 1988 में निकली थी प्रभु राम की सवारी, महज 300 लोग थे शामिल

पाली। चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को आज से 31 वर्ष पहले मर्यादा पुरुषोत्तम की शोभायात्रा निकालने का क्रम शुरू हुआ था। जो पानी दरवाजा स्थित रघुनाथ मंदिर से निकाली गई थी और आज भी यह क्रम अनवतर जारी है। उस समय चंद लोग शोभायात्रा में शामिल हुए थे, जबकि आज इसमें हजारों की संख्या में शहरवासी भाग लेते है। इसमें महज सनातन धर्म से जुड़े श्रद्धालु ही नहीं वरन हर धर्म व जाति के लोग भाग लेकर अनेकता में एकता का संदेश देते हैं।
पहली बार पाली में निकाली गई इस शोभायात्रा में कमल किशोर गोयल, सुरेश सर्राफ , रमेश गोयल, परमेश्वर जोशी, ग्राम सहायक मोहन पाटनेचा, पुखराज पोरवाल, धर्मेंद्र जैन, परशुराम टवानी, नरदेव आर्य, शंकर भासा, सीताराम जोशी ने सहयोग किया था। उस समय शोभायात्रा पर महज पांच हजार रुपए खर्च आया था और सिर्फ 300 लोग शामिल हुए थे। जबकि आज संख्या हजारों में पहुंच गई है।
पांच जगह किया गया था स्वागत
पहली बार निकाली प्रभु राम की सवारी का शहर में पांच जगह पर स्वागत किया गया था। इसके बाद स्वागत करने वालों की संख्या में बढ़ती गई। मुस्लिम समाज की ओर से प्रभु राम की सवारी का स्वागत कर सौहार्द का संदेश दिया जाता है।
पिछले वर्ष शामिल थी 103 झांकियां
इस शोभायात्रा के प्रति लोगों का आकर्षण और उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी का परिणाम है कि पिछले वर्ष शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहीं कारण था कि शोभायात्रा के आगे का हिस्सा धानमंडी चौक में तो पिछला सर्राफा बाजार में था। इसमें स्कूलों व समाजों से 103 झांकियां शामिल की गई थी।
वाहन रैली से दिया शोभायात्रा में आने का न्योता
पाली। शहरवासियों को रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में शामिल होने का न्योता देने के लिए आर्यवीर दल, बजरंग दल, शिवसेना, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा व गोपुत्र सेना की ओर से वाहन रैली निकाली गई। इसमें हर आयु वर्ग के लोग वाहनों पर भगवा ध्वज लहराते व जय श्री राम का उद्घोष करते आगे बढ़े।
वाहन रैली शहर के अलग-अलग स्थलों से रवाना हुई। इनमें प्रथम रैली बजरंग दल की ओर से गुडलाई मार्ग, दूसरी गोपुत्र सेना की ओर से खेतारामजी की प्याऊ, तीसरी आर्य वीर दल की ओर से शिवाजी नगर तथा चौथी शिवसेना की ओर से शिवाजी सर्कल नहर से शुरू हुई। ये सभी विभिन्न मार्गों से होते हुए सूरजपोल पहुंची। जहां सभी रैलियों का संगम हो गया। वहां से रैली में शामिल वाहन चालक मुख्य बाजार से होते हुए दशनाम गोश्वामी समाज भवन पहुंचे। जहां रैली का समापन हुआ। रैली में प्रान्त संयोजक किशन प्रजापत, जिला संयोजक अनिल चौहान, अनिल सोनी, नगर संयोजक बलवीर सीरवी, प्रवीण सोनी, सीपी वागोरिया, संदीप शर्मा, प्रवीण प्रजापत, गोपुत्र सेना के नगर अध्यक्ष धनराज प्रजापति, कालूराम, ज्ञानेश प्रजापत, शिवसेना के तखतसिंह सोलंकी, सोहनसिंह राव, आर्य वीर दल के हनुमान आर्य, गणपत भदोरिया व राकेश गहलोत आदि शामिल थे।

Home / Pali / राजस्थान के इस शहर में पहली बार वर्ष 1988 में निकली थी प्रभु राम की सवारी, महज 300 लोग थे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो