scriptबरसात थमी: नदियों में पानी की आवक जारी, काणा बांध भराव क्षमता के करीब | Rain stopped: Incoming water flow in rivers | Patrika News

बरसात थमी: नदियों में पानी की आवक जारी, काणा बांध भराव क्षमता के करीब

locationपालीPublished: Sep 16, 2019 01:54:18 am

Submitted by:

Satydev Upadhyay

देसूरी. अरावली पर्वतमाला से निकलने वाली नदियों में बरसात थमने के बावजूद पानी की आवक जारी है। इससे बांधों का जल स्तर बढ़ रहा है।

नदियों में पानी

नदियों में पानी

देसूरी. अरावली पर्वतमाला से निकलने वाली नदियों में बरसात थमने के बावजूद पानी की आवक जारी है। इससे बांधों का जल स्तर बढ़ रहा है। काणा बांध भराव क्षमता के करीब पहुंच रहा है। बांधों में पानी की आवक से किसानों को इस बार सिंचाई के लिए अच्छा पानी मिलने की उम्मीद है। जल संसाधन विभाग के नौ बांधों में से तीन अभी ओवरफ्लो है। जबकि दो बांध आधे भरे है। काणा व हरिओम सागर बांध में पानी की आवक हो रही है। ऐसे में 24 फीट भराव क्षमता वाले काणा बांध के ओवरफ्लो होने की आस है। अभी बांध में 23 फीट से अधिक पानी की आवक हो चुकी है। इधर, 41 फीट भराव क्षमता वाले हरिओम सागर बांध में पानी की आवक हो रही है। अभी बांध का गेज 22 फीट है। जबकि 15-15 फीट भराव क्षमता वाले मुथणा व घोडादड़ा बांध में क्रमश: 10 और 7.80 फीट पानी हे7 सेली की नाल, केसूली, राजपुरा बांध ओवरफ्लो है।
जवाई बांध स्टेशन से नगर तक लगेंगे 11 सौ से अधिक पौधे
सुमेरपुर (निसं). भामाशाह व वन विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में रविवार को जवाई बांध स्टेशन पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। भामाशाह फूटरमल जैन व वन विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में उम्मेद कृषि फार्म से भगवान महावीर हॉस्पिटल तक फलदार पौधों का रोपण किया गया। अभियान के तहत फूलदार व फलदार लगभग 1111 पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके फूटरमल जैन, वन विभाग सुमेरपुर से हीरालाल तोषावड़ा, चक्रवर्तीसिंह, चंदूलाल कोठारी, सायर जैन, कृष्णपाल पारंगी, भोपालसिंह, मूलसिंह समेत प्रबुद्धजन मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो