script

शराब ठेके लूटने वाले गिरोह का पाली पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रदेश में कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

locationपालीPublished: Jul 22, 2019 09:03:40 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार, आठ फरार- जयपुर, सीकर सहित कई जिला पुलिस को थी तलाश

Police caught liquor contracts Robbery gang in pali of Rajasthan

शराब ठेके लूटने वाला गिरोह का पाली पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रदेश में कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

पाली। पाली के आनंदपुर कालू थाना पुलिस व साइबर सैल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सरकारी शराब ठेकों को लूटने के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने पाली सहित प्रदेश के कई जिलों में दर्जनों शराब ठेकों को लूटने व नकबजनी करने की वारदातें कबूली है। गिरोह के आठ बड़े आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार गत दिनों जैतारण क्षेत्र के रायपुर मारवाड़, जैतारण व आनंदपुर कालू क्षेत्र में शराब ठेकों को लूटने की वारदातें हुई थी। इस पर आनंदपुर कालू थानाधिकारी राजदीपेन्द्रसिंह, साइबर सैल प्रभारी गौतम आचार्य सहित अन्य के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया। टीम ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह से पूछताछ जारी है।
15 से 20 मुकदमे दर्ज है आरोपियों के खिलाफ
पुलिस ने गिरोह के अनिल पांग्या पुत्र फूलचंद मीणा (40) निवासी नया बास पुलिस थाना नीम का थाना, कोतवाली जिला सीकर, दशरथ उर्फ जस्सू पुत्र ओमप्रकाश मीणा निवासी राणासर नीम का थाना कोतवाली जिला सीकर व देवकरण पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी डुडियों की ढाणी निटुटी पुलिस थाना रूपनगढ़ जिला अजमेर को गिरफ्तार किया। अनिल के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में 16, दशरथ के खिलाफ 20 व देवकरण के खिलाफ 5 मामले दर्ज है।
पाली की यह वारदातें खुली
– आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के कांवलिया कलां गांव स्थित बाबूलाल कलाल के शराब ठेके पर तीन जून को लूट की वारदात कर भारी मात्रा में शराब की बोतलें लूट कर ले भागे थे। इसी ठेके पर दो दिन बाद फिर वारदात की।
– निमाज स्थित आड़ाई दरवाजा पर शराब ठेके को 15 जून को लूटा था। यह ठेका त्रिलोक टांक का था।
-सेंदड़ा के बुटीवास से 17 जून को शराब ठेका लूटना, रायपुर मारवाड़ के खारिया मीठापुर से शराब ठेका लूटने की वारदातें भी खुली।
आठ आरोपी अब भी फरार
गिरोह के आरोपी महेन्द्र बुढ़ाणिया उर्फ मोटा पुत्र गोकल चंद निवासी सेफरागुंवार थाना खेतड़ी जिला झुंझुनूं, अमरसिंह उर्फ फणियां पुत्र महावीर प्रसाद मीणा निवासी बाढ़ की ढाणी दलेलपुरा पुलिस थाना खेतड़ी जिला झुंझुनूं, धर्मपाल उर्फ होल्या पुत्र महावीर मीणा निवासी बाढ़ की ढाणी दलेलपुरा, विकास मीणा निवासी बाण्ड्या नला थाना गुढ़ा जिला झुंझुनूं हाल नया बास पुलिस थाना नीमा का थाना कोतवाली जिला सीकर, सुनिल पुत्र रामस्वरूप मीणा निवासी जगदीशपुरा पापड़ा थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझुनूं, प्रेमचन्द उर्फ चेनसिंह उर्फ चेन्या पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी वार्ड नम्बर एक मीणाओं का मोहल्ला मुकन्दगढ़ थाना मुकन्दगढ़ जिला झुंझुनूं, लोकेश उर्फ लक्की मीणा निवासी नया बास पुलिस थाना नीम का थाना कोतवाली जिला सीकर व सुरेश उर्फ बुचिया पुत्र भींवाराम उर्फ भीमसिंह मीणा निवासी नया बास पुलिस थाना नीम का थाना कोतवाली जिला सीकर (खरीदार) फरार है। उनकी तलाश जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो