scriptदोपद्री का चीर बनी यह योजना, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर… | People troubled by sewer-drinking water line work in Pali | Patrika News

दोपद्री का चीर बनी यह योजना, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर…

locationपालीPublished: Feb 15, 2019 01:58:33 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

www.patrika.com/rajasthan-news

People troubled by sewer-drinking water line work in Pali

दोपद्री का चीर बनी यह योजना, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर…

पाली। शहरवासियों की सुविधा के लिए बिछाई जाने वाली सीवर-पेयजल लाइन का कार्य दोपद्री के चीर की तरह लम्बा होता जा रहा है। यह कार्य अक्टूबर 2018 में पूरा होना था, लेकिन अभी तक शहर के कई मोहल्लों में सीवर-पेयजल लाइन बिछाई जानी है। जबकि कई मोहल्लों में लाइन बिछाने के बाद सडक़ों का निर्माण नहीं किया गया। ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर छोड़े गए गड्ढों के कारण कई बार शहरवासी गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
शहर में कछुए जैसी चाल से हो रहे सीवर-पेयजल लाइन कार्य को लेकर आरयूआइडीपी के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि कार्य के दौरान कई परेशानियां आ गई। इस कारण कार्य को गति नहीं दी जा सकी। अभी तक आधा ही हो पाया है कार्य नवम्बर 2015 में सीवर व पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया। करीब 400 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 508 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जानी है। जिसमें से अभी तक 205 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। पेयजल लाइन 650 किलोमीटर बिछाई जानी है। जिसमें से अभी तक 400 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा सकी है। जिसे पूरा करने में करीब अभी भी डेढ़-दो वर्ष लगेंगे। अधिकारियों की माने तो मार्च 2020 तक सीवर व पेयजल लाइन बिछाने का काम पूरा हो सकेगा।
आरयूआइडीपी के सीवर प्लांट का कार्य भी अधूरा
परिषद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट ही 24.61 करोड़ की लागत से आरयूआइडीपी का 15 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य चल रहा है। अभी तक प्लांट का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने का अधिकारी दावा कर रहे हैं। जिसके जून 2019 तक पूर्ण होने की संभावना है।
2020 तक पूर्ण होगा
शहरवासियों को परेशानी नहीं हो इसलिए कम ल बाई तक गड्ढा खोदकर पाइप बिछाने का काम कर रहे हैं। जिन मोहल्लों में लाइन बिछा दी है। उन्हें सीवर प्लांट से जोडऩे का काम पूरा कर फिर नया काम शुरू कर रहे हैं। सडक़ों पर बने गटर के कारण भी कार्य करने में परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। संभवत मार्च 2020 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। -महेन्द्रसिंह पंवार, एसइ, आरयूआइडीपी
सडक़ से ऊंचे चेम्बर
सीवर लाइन बिछाने के बाद सडक़ का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। सीवर लाइन के चे बरों की ऊंचाई भी सडक़से ऊपर है। जिससे कई बार दुपहिया वाहन चालक टकराकर गिर जाते हैं। इसके बावजूद परवाह नहीं की जा रही। -भंवरलाल पंवार, राम-रहीम कॉलोनी
सीवर व पेयजल लाइन का इंतजार
क्षेत्र में अभी तक सीवर व पेयजल पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। वर्तमान में जो पाइप लाइन लगी है। उससे गर्मी में घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंचता है। पीने के पानी के लिए भी टैंकर डलवाने पड़ते हैं। इस कारण परेशानी होती है। -अशोक बोराणा, इंद्रा कॉलोनी विस्तार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो