scriptग्रामीणों ने बरसात लाने के लिए ऐसा किया… | pali hindi news... villagers rain | Patrika News

ग्रामीणों ने बरसात लाने के लिए ऐसा किया…

locationपालीPublished: Jul 06, 2019 07:30:56 pm

Submitted by:

Rajeev

बरसात को लेकर किसानों एवं ग्रामीणों ने की पूजा

water

ग्रामीणों ने बरसात लाने के लिए ऐसा किया…

घाणेराव. कस्बे के आस-पास गांवों में किसानों एवं ग्रामीणों को बरसात का इंतजार है। जिससे समय पर खेतों में बुवाई हो सके। अभी तक बुवाई जैसी बरसात नहीं होने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। ऐसे में देवी देवताओं को मनाने में किसान एवं ग्रामीण जुट गए हैं। शनिवार को दूदापुरा गांव के किसान एवं ग्रामीण धूमधाम के साथ ठंडीबेरी खरणी टेकरी मार्ग पर स्थित नाल माताजी के दरबार में पहुंचे। यहां माताजी की पूजा अर्चना कर बरसात होने की कामना की। इस दौरान किसानों एवं ग्रामीणों ने मिलकर माताजी को भोग भी लगाया। इस दौरान दिनभर माताजी के दरबार में भजन कीर्तन होते रहे। इससे पूर्व शनिवार की सुबह दूदापुरा गांव के किसान एवं ग्रामीण विभिन्न साधनों के माध्यम से नाल माताजी के मंदिर पहुंचे। रियासतकाल से ग्रामीणों एवं किसानों की ऐसी धारणा रही है कि बरसात कम होते देख नाल माताजी की पूजा अर्चना करने से इन्द्र देवता प्रसन्न होते हैं। इस अवसर सम्पतदास वैष्णव सरपंच दूदापुरा, किशोरसिंह पूर्व सरपंच, धर्मपालसिंह कृषि पर्यवेक्षक, भंवर घांची, मोटाराम घांची, कपूरचंद, दौलाराम चौधरी, मोहनलाल सहित किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो