scriptदो दिन तक फंदे पर लटका रहा शव, दो हादसों में पांच घायल | One killed, five injured In Pali | Patrika News

दो दिन तक फंदे पर लटका रहा शव, दो हादसों में पांच घायल

locationपालीPublished: Nov 11, 2018 11:13:29 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

www.patrika.com/rajasthan-news

One killed, five injured In Pali

दो दिन तक फंदे पर लटका रहा शव, दो हादसों में पांच घायल

तखतगढ़। कस्बे के पावटा मार्ग एवं बांकली के समीप दो अलग-अलग हादसों में पांच जने घायल हो गए। तीन जनों को गंभीरा अवस्था में सुमेरपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार रसियावास हाल कस्बे के टास्कावावास मोहल्ला निवासी गणेशराम मीणा व शंकरलाल मीणा पलासिया खुर्द से मजदूरी कर शाम को तखतगढ़ लौट रहे थे। बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गए।
सूचना पर उप निरीक्षक दुर्गाराम राणा मय दल अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गुड़ा बालोतान की 108 एम्बुलेंस से रैफर किया गया। इधर, बांकली बांध शक्ति माता मंदिर के बाहर एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दूदाराम एवं इन्दाराम घायल हो गए। उन्हें उपचार के बाद सुमेरपुर रैफर किया गया।
दो दिन तक फंदे पर लटका रहा शव
सोजत। बगड़ी थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव में एक व्यक्ति का शव घर में फंदे पर लटका मिला। शव दो दिनों से लटका हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि कंटालिया निवासी प्रकाश मेघवाल (45) पुत्र वनाराम ने अपने घर में दो दिनों पूर्व फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजन बाहर गए थे। रविवार को इसकी सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीकप चोरी प्रकरण के आरोपी से गहन पुछताछ
सोजत। पिछले दिनो हाईवें स्थित बासनी तिलवाडिय़ा मार्ग पर घर के बाहर खड़ी पीकप को चुराकर ले जाने के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी से गहन पुछताछ की जा रही है। आरोपी की निशानदेही से पीकप बरामदगी की गई है। सीआई राजेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी हरिजन बस्ती सोजत निवासी किशन हरिजन (26) पुत्र रमेश ने राउप्रावि मगरिया बेरा से तीन गैस सिलेंडर व जैतारणिया गेट से बाइक चोरी की वारदात करना कबूला है। इस प्रकरण में एक अन्य सहयोगी गोपी (22) पुत्र कालुराम हरिजन को गिरफ्तार किया है जिससे भी चोरी के और वारदाते खुलने की संभावना है। ज्ञातव्य है कि पिछले बारह दिनो पूर्व सोजत निवासी राजेश पुत्र घेवर माली ने पीकप चोरी का प्रकरण दर्ज कराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो