scriptआधा अधूरा सीवरेज के काम से सडक़े नहीं बन रही है | Half the incomplete sewerage work is not making the road | Patrika News
पाली

आधा अधूरा सीवरेज के काम से सडक़े नहीं बन रही है

– वार्ड 19 व 20 के हालात
– यह विकास कार्य हुए वार्ड 19

पालीOct 17, 2019 / 05:48 pm

Rajendra Singh Rathore

आधा अधूरा सीवरेज के काम से सडक़े नहीं बन रही है

आधा अधूरा सीवरेज के काम से सडक़े नहीं बन रही है

पाली। पूनारा बस स्टैंड के पीछे 19 व 20 नम्बर वार्ड होने के कारण इन वाड़ों में विकास निरतंर हो रहा है। इन वाडऱ्ो में काफी काम हो हो चुके है। सीवरेज लाइन के आधा अधूरा काम के कारण दोनों वाडऱ्ो की सडक़े खुदी हुई है। सीवरेज लाइन की काफी समस्या है। सफाई व नालियों की भी समस्या है
यह विकास कार्य हुए वार्ड 19

सीसी सडक़े, नाले व नालियों पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च हुए है। हरिजन बस्ती में सामुदायिक भवन बनाया गया । बिजली की व्यवस्था भी सुधारी गई। पानी की पूरानी लाइन को बदला गया। वार्ड में काम तो काफी हुए है। लेकिन सीवरेज लाइन से काम दिख नहीं है।
प्रमख समस्या 19

सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। वार्ड में सीवरेज लाइन का आधा ही काम हुआ है। इस कारण सडक़े खुदी हुई है। काम अधूरा होने के कारण नई सडक़े भी नहीं बना पा रहे है।
क्या कहते है वार्डवासी

वार्ड में सफाई व्यवस्था बराबर नहीं है। नियमित सफाई नहीं होती है। सडक़े भी खराब है। सीवरेज का काम भी समय पर पुरा नहीं हो रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशनी हो रही है। विकास के काम भी काफी हुए है।
सुनिल कुमावत वार्ड 19

कचरा नहीं उठाते है

वार्ड में जगह जगह कचरा पड़ा रहता है। सफाई कर्मचारी नियमति कचरा नहीं उठाते है। नालियों की भी समस्या है। सीवरेज ही मुख्य समस्या है।
दीपक सोनी 19

वार्ड में सीसी सडक़े नालिया व पानी की लाइन को बदला गया। सामुदायिक भवन बनाया गया। वार्ड में कई विकास के काम हुए है। करीब 2 करोड़ रुपए विकास के खर्च हुए
जीवराज बोराणा वार्ड पार्षद 19

यह हुए विकास वार्ड 20

क्रबिस्तान की सभी दीवारे बनाई गई। पानी की लाइन डाली गई। बिजली की लाइनों को अंडरग्राउड़ किया गया। क्षतिग्रस्त बिजली के पोल बदले गए। सीसी सडक़े व नाले बनाए गए। करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए खर्च हुए
प्रमुख समस्या वार्ड 20

20 नम्बर वार्ड में गंदे पानी के नालों नियमित सफाई नहीं होती है। नालों से दिनभर दुर्गंध उठती रहती है। सडक़े भी टूटीह हुई है। सीवरेज के कारण कई समस्या है। सीवेरज का काम पूरा नहीं होने से सडक़े भी नहीं बन रही है।
क्या कहते है वार्डवासी

वार्ड में बड़े गंदे नालों की सफाई नहीं हो रही है। सफाई की जरुर समस्या है। पानी की समस्या का समाधान हुआ है। अभी भी कई समस्या है।

मोहम्मद निशार वार्ड 20
सडक़े टूटी हुई है। सीवरेज के काम नहीं होने से बारिश के समय में काफी परेशानी होती है। वार्ड में कई विकास के काम अभी होने है।

गुडू सिंधी वार्ड 20

कई काम हुए है
वार्ड में क्रबिस्तान की दीवार, सीसी सडक़े नालियां बनाई है। बिजली का काम काफी हुआ है। पानी की समस्या का भी समाधान किया है। वार्ड में करीब 2 करोड़ रुपए खर्च हुए

अनवर अली वार्ड पार्षद 20

Home / Pali / आधा अधूरा सीवरेज के काम से सडक़े नहीं बन रही है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो