script8 दिन बाद नदी की रेत में दबा मिला किसान का शव | Dead body | Patrika News

8 दिन बाद नदी की रेत में दबा मिला किसान का शव

locationपालीPublished: Aug 24, 2019 04:20:24 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

कुशालपुरा नदी में तेज वेग के चलते बह गया था किसान

8 दिन बाद नदी की रेत में दबा मिला किसान का शव

8 दिन बाद नदी की रेत में दबा मिला किसान का शव

पाली। जिले के कुशालपुरा नदी में तेज वेग के साथ आठ दिन पहले बहे किसान का शव शुक्रवार को नदी में रेत के बीच मिल गया। ग्रामीणों ने शव बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। कुशालपुरा के बेरा जानायत निवासी ढगलाराम सीरवी पुत्र घीसाराम सीरवी 16 अगस्त की दोपहर में नदी पार करते समय तेज वेग के चलते बह गया था। एसडीआरएफ की तीन में तीन दिन तक तलाश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इधर, मृतक के परिजनों की उम्मीद जवाब दे गई। बारिश थमने से नदी का वेग कम हो गया। शुक्रवार दोपहर में इसी गांव का प्रदीप नदी में नहा रहा था। पानी में गन्ध आने पर प्रदीप में आस पास देखा तो उसे रेत में दबा शव नजर आया। प्रदीप ने गांव के राजेन्द्र माली को सूचना दी। राजेन्द्र व अन्य ग्रामीणों ने रेत में दबा शव बाहर निकाला तो शव ढगलाराम का होना पाया। मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। कुशालपुरा चौकी प्रभारी रोहिताश मीणा मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।
शव देख बिलख पड़े परिजन
आठ दिन पहले पत्नी रमली देवी के साथ दोपहर का भोजन कर हंसी-खुशी नदी देखने निकले ढगलाराम का शव जब घर ले जाया गया, तो शव देख परिजन बिलख पड़े। पानी में ज्यादा दिन रहने से शव सड़ चुका था। बजरी खनन से हो रखे गड्ढे में दब जाने से किसान की मौत होना सामने आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो