script

स्वच्छता सर्वेक्षण दल ने दी घर-घर दस्तक

locationपालीPublished: Jan 06, 2019 12:24:13 pm

Submitted by:

rajendra denok

– स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के लिए पहुंची टीम
– नगर परिषद के प्रयासों की भी जुटाई जानकारी

Cleanliness Survey team gave homemade knock

स्वच्छता सर्वेक्षण दल ने दी घर-घर दस्तक

पाली । शहर कितना साफ -सुथरा है। स्वच्छता में नगर परिषद व नागरिकों का कितना योगदान है। इसकी जानकारी हासिल करने स्वच्छता सर्वेक्षण दल शनिवार को शहर के कई मोहल्लों में पहुंचा। इस दौरान टीम ने शहरवासियों से नगर परिषद द्वारा शहर को साफ-सुथरा
रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इस दौरान वे शहर के भीतरी हिस्सों में भी पहुंचे और लोगों से स्वच्छता को लेकर फीडबैक भी लिया।
टीम के अशोक कुमार, विनोद कुमार ने नगर परिषद जेइएन के साथ महाराणा प्रताप चौराहा क्षेत्र का दौरा किया तो दूसरी टीम के बिंजाराम ने नगर परिषद जेइएन विद्युत
प्रमोद के साथ वीर दुर्गादास नगर का दौरा किया। टीम ने क्षेत्रवासियों से उनके मोहल्ले व शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर कई सवाल पूछे।
दिल्ली से निर्देश
नोएडा दिल्ली की कार्वी मैनेजमेंट कम्पनी के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 करवाया जा रहा है। टीम के सदस्य स्वतंत्र रूप से शहर का दौरा कर रहे है। उन्हें दिल्ली से कम्पनी के अधिकारियों से जिस तरह निर्देश मिल रहे है उस तरह वे विभिन्न मोहल्लों में सर्वे के लिए पहुंच रहे है। गत वर्ष टीम नौ दिनों तक सर्वे कार्य में जुटी रही थी।
स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के सदस्य चार भागों में करेंगे सर्वे
प्रथम भाग (सर्विस लेवल प्रोग्राम)
टीम ठोस कचरे का संग्रहण व परिवहन, सेनिटेशन, कर्मचारियों के व्यवहार में परिवर्तन, कैपेसिटी बिल्डिंग, बायलॉज, इनोवेशन ओर बेस्ट पे्रक्टिस आदि की स्थिति जाने के बाद निर्धारित अंक 1250 में से नम्बर देगी।
द्वितीय भाग (सर्टिफिकेशन)
सर्वेक्षण के दूसरे भाग में टीम ओडीएफ की स्थिति, सिटीजन फीडबैक, स्वच्छता एप की स्थिति आदि देखकर 1250 में से अंक देगी।
तृतीय भाग (डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन)
आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्र की सफाई, सार्वजनिक टॉयलेट व स्वच्छता संदेश, टैंक की सफाई, सब्जी-फल मंडी, नॉनवेज मार्केट की सफाई, बस व रेलवे स्टेशन की सफाई की स्थिति देख 1250 में से नम्बर देंगे।
चतुर्थ भाग (डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन)
सर्वेक्षण के चतुर्थ भाग के तहत शहरी क्षेत्र में होर्डिंग, भीतरी भाग, सार्वजनिक स्थानों का सौंदर्यीकरण आदि की स्थिति देख अंक देंगे।
प्रमुख रूप से यह
पूछे सवाल
ठ्ठ डोर- टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए नगर परिषद से प्रतिदिन टे्रक्टर आता है या नहीं।
ठ्ठ सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है या नहीं।
ठ्ठ शहर व आपके मोहल्ले की साफ-सफाई व्यवस्था से संतुष्ट हैं या नहीं।
ठ्ठ कचरा स्टैंड से समय-समय पर कचरा उठाते हैं या नहीं।
ठ्ठ शहर को स्वच्छ रखने के लिए आप कितने जागरूक हुए।
ठ्ठ स्वच्छता एप की जानकारी है या नहीं, क्या एप के जरिए सफाई संबंधी उनकी समस्या का समाधान हो रहा है?
ठ्ठ शहरी में कोई खुले में शौच तो नहीं जाता।

ट्रेंडिंग वीडियो