script

पाकिस्तान: मोइनुल हक भारत में पाक के नए उच्चायुक्त बने, PM इमरान खान ने दी मंजूरी

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2019 07:01:46 am

Submitted by:

Anil Kumar

मोइनुल हक मौजूदा समय में फ्रांस में पाक के राजदूत हैं।
इससे पहले मोइनुल हक विदेश मंत्रालय में बतौर प्रोटोकॉल चीफ काम कर चुके हैं।
सोहेल महमूद के विदेश सचिव बनने के बाद भारत में यह पद खाली था।
पाकिस्तान ने भारत, चीन और जापान समेत कई देशों में उच्चायुक्त नियुक्त किए हैं।

मोइनुल हक

पाकिस्तान: मोइनुल हक भारत में पाक के नए उच्चायुक्त बने, PM इमरान खान ने दी मंजूरी

इस्लामाबाद। भारत के साथ बनते-बिगड़ते संबंधों के बीच पाकिस्तान ( Pakistan ) ने नई दिल्ली ( New Delhi ) में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त कर दिया है। राजनयिक मोइनुल हक ( Moinul Haq ) भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त होंगे। इस संबंध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( PM Imran Khan ) ने सोमवार को भारत, चीन और जापान समेत विभिन्न देशों में अपने राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी। बता दें कि मोइनुल हक मौजूदा समय में फ्रांस ( France ) में राजदूत हैं और वे पहले विदेश मंत्रालय में बतौर प्रोटोकॉल चीफ काम कर चुके हैं।

पाकिस्तान: इमरान खान को बड़ा झटका, कराची तट पर नहीं मिला तेल व गैस के भंडार, प्रॉजेक्ट बंद

सोहेल महमूद की लेंगे जगह

आपको बता दें कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे सोहेल महमूद ( Sohel mehmood ) को पाकिस्तान का विदेश सचिव बनाए जाने के बाद से भारत में पाक उच्चायुक्त का पद खाली था। जिसकी नियुक्ति अब की जा रही है। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ( shah mahmood qureshi ) ने एक बयान में कहा कि पीएम इमरान खान के साथ बातचीत के बाद नई नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है, लिहाजा काफी विचार-विमर्श के बाद भारत में मोइनुल हक की नियुक्ति को स्वीकृत किया गया है। कुरैशी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद है हक हमारी उम्मीदों को पूरा करेंगे। कुरैशी ने एक बड़ा बयान देते हुए आगे कहा कि भारत में चुनाव खत्म हो गए हैं और गुरुवार को चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों देशों के बीच फिर से संपर्क और वार्ता प्रक्रिया की नई शुरुआत हो सकती है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

ट्रेंडिंग वीडियो