scriptUNSC में करारी हार के बाद भी पाकिस्तान के मंत्री का कश्मीर राग, कहा-हर मंच पर उठाएंगे आवाज | Pakistan Minister says will raise kashmir issue at every front | Patrika News
पाकिस्तान

UNSC में करारी हार के बाद भी पाकिस्तान के मंत्री का कश्मीर राग, कहा-हर मंच पर उठाएंगे आवाज

UNSC में बीते हफ्ते इस मुद्दे पर हुई थी बैठक
हर जगह भारत को आईना दिखाएंगे: डॉ. फिरदौस आशिक अवान

Aug 20, 2019 / 06:56 pm

Shweta Singh

Imran Khan with Firdous

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सूचना और प्रसारण मामलों पर विशेष सहायक डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। फिरदौस ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मामले को हर मंच पर उठाता रहेगा। फिरदौस ने इस संबंध में सिलसिलेवार ट्वीट किए।

कश्मीर में किए जा रहे अन्याय के खिलाफ उठाएंगे आवाज

इन ट्वीट्स में फिरदौस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में भारत अधिकृत कश्मीर और इस मुद्दे पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुलह वाली भूमिका पर बात की। फिरदौस ने ट्वीट में कहा, ‘हम हर मंच पर भारत द्वारा कश्मीर में किए जा रहे अन्याय को लेकर आवाज उठाते रहेंगे। हर जगह भारत को आईना दिखाने का काम पाकिस्तान करेगा। कश्मीर के आजाद होने तक उसे हर प्रकार की सहायता प्रदान करते रहेंगे।’

कश्मीर के बाद अब सिंधु जल संधि को लेकर भारत से डरा पाकिस्तान, जताई चिंता

भारत पर लगाया आरोप

अवान ने कहा, ‘भारत ने कहा कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस बात को नहीं माना गया। भारत एकतरफा चाल चल के दुनिया को ‘बेवकूफ’ नहीं बना सकता है।’ फिरदौस ने क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए कश्मीर मुद्दे पर अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप की मध्यस्ता का स्वागत किया। फिरदौस ने कहा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर रखा है, उससे पूरे देश को उन पर गर्व है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत अधिकृत कश्मीर पर संज्ञान ले चुका है और साथ ही उसकी एकतरफा कार्रवाई पर चिंता भी व्यक्त कर चुका है।’

Home / world / Pakistan / UNSC में करारी हार के बाद भी पाकिस्तान के मंत्री का कश्मीर राग, कहा-हर मंच पर उठाएंगे आवाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो