बालाघाट

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने गुहार

खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत किन्हीं में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है।

बालाघाटSep 06, 2018 / 04:14 pm

mantosh singh

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने गुहार

बालाघाट. खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत किन्हीं में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शीघ्र दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन दिया गया है। जिसमें नाम स्वीकृत हो गए है लेकिन जिनके अच्छे मकान है उन्हें पहले राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिनके मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए है उन्हें इस योजना के तहत पहले प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान प्रमुख रूप से सागरताबाई, गोपिका मरार, विजय महार, ललीता लोधी, नामदेव मरार, देवचंद मरार, संतोष लोधी सहित अन्य शामिल रहे।
इस दौरान सागरता पति ताराचंद महार ने बताया कि किन्हीं में गत २८ अगस्त को हुई तेज बारिश के चलते काफी लोगों के मकानों में पानी भरने से मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हो गया है। लेकिन मकान निर्माण करने राशि खाता में नहीं डाली गई है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र खाते में राशि डाला जाए जिससे मकान निर्माण किया जा सकें।
इनको पहले दे प्राथमिकता
बारिश के चलते जिन लोगों मकान क्षतिग्रस्त हो गया उनको पहले प्राथमिकता दी जाए। जिसमें सागरता/ताराचंद, गोपिका/ताराचंद, विजय/महादेव, ललिता/हरीप्रसाद, पीरम/मनीराम, नामदेव/कुंडलिक, पूरन/नहानू, देवचंद/लटारू, दशरथ/लटारू, कांता/नीलकंठ, संतोष/गणेश, दिनेश/पीरम, जितेन्द्र/वारलू, महेन्द्र/वारलू, नत्थूलाल/उरकुड़, भुलाई/भरतलाल, धनवंती/सुकनंदन, मकसूद अली/महमूदअली शामिल है।
अपात्रों को दिया जा रहा लाभ
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में सरपंच व सचिव द्वारा मिलीभगत कर संपन्न लोगों को भी आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिनके मकान जर्जर हो गए है उनका नाम बाद की सूची में रखा गया है। बारिश में कभी भी मकान ढह सकता है। लेकिन इस ओर ग्राम के सरपंच सचिव द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए।

Home / Balaghat / प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.