script

Pro kabaddi league : गुजरात चरण की शुरुआत आज से

locationनई दिल्लीPublished: Nov 16, 2018 10:44:47 am

Submitted by:

Siddharth Rai

गुजरात, यू मुंबा के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने घरेलू अभियान की शुरुआत करेगी। टीम ने अब तक आठ मैचों में केवल एक मैच हारे हैं जबकि उसने लगातार छह जीते हैं और उसका एक मैच टाई रहा है। गुजरात जोन-ए की तालिका में 34 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। यू मुंबा 51 अंकों के साथ तालिका में पहले और पुनेरी पलटन दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, मुंबा ने 13 जबकि पुनेरी ने कुल 14 मैच खेले हैं।

pkl

Pro kabaddi league : गुजरात चरण की शुरुआत आज से

नई दिल्ली। प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में गुजरात चरण की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है जहां मेजबान टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर लीग में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। गुजरात के कोच मनप्रीत सिंह का कहना है कि छठे सीजन में उनकी टीम एकजुट होकर अच्छा खेल रही है और वह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं।

गुजरात, यू मुंबा के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने घरेलू अभियान की शुरुआत करेगी। टीम ने अब तक आठ मैचों में केवल एक मैच हारे हैं जबकि उसने लगातार छह जीते हैं और उसका एक मैच टाई रहा है। गुजरात जोन-ए की तालिका में 34 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। यू मुंबा 51 अंकों के साथ तालिका में पहले और पुनेरी पलटन दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, मुंबा ने 13 जबकि पुनेरी ने कुल 14 मैच खेले हैं।

गुजरात अपने घर में लगातार छह मुकाबले खेलेगी। इन छह टीमों में हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली भी शामिल है। इस सीजन की एकलौती हार गुजरात को हरियाणा के खिलाफ ही झेलनी पड़ी थी और दिल्ली के खिलाफ टीम ने 32-32 से रोमांचक ड्रॉ खेला था। हालांकि, कोच का मानना है कि घरेलू मैदान पर भी वह किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते।

टीम में इस बार ईरान के दिग्गज डिफेंडर फजल अत्राचली नहीं है। उन्होंने पिछले सीजने गुजरात के डिफेंस को अपने कंधों पर उठाए रखा था और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोच का कहना है कि अत्राचली जिसके पास होगा उसे डिफेंस में मजबूती मिलेगी लेकिन उनकी टीम में भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ईरान के खिलाड़ी की भरपाई कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो