script

Para Asian Games: दूसरे दिन भारतीय एथलीटों ने जीते 3 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक

locationनई दिल्लीPublished: Oct 08, 2018 10:08:24 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

जर्काता में जारी पैरा एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारत ने तीन स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते। दिग्गज पैरा एथलीट दीपा मलिक ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

para asian

Para Asian Games: दूसरे दिन भारतीय एथलीटों ने जीते 3 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक

नई दिल्ली। जकार्ता में जारी पैरा एशियाई गेम्स 2018 में दूसरे दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। शारीरिक रूप से अक्षम एथलीटों के बीच हो रहे खेल आयोजन के इस महाकुंभ में सोमवार को भारत ने तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 11 पदक हासिल किए। भाला फेंक एथलीट संदीप चौधरी ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दियाया। इसके बाद राजू रक्षिता तथा तैराक जाधव सुयाश नारायण ने दो और स्वर्ण पदक दिला दिए। भारत ने खेलों के दूसरे दिन तीन स्वर्ण सहित 11 पदक जीते जिससे उसके पदकों की संख्या तीन स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य सहित 17 हो गयी है।

संदीप ने दिलाई पहली स्वर्णिम कामयाबी-
संदीप ने पुरूषों की भाला फेंक एफ 42-44/61-64 स्पर्धा में भारत को उसका पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। संदीप ने तीसरे प्रयास में जाकर 60.01 मीटर की दूरी तय की जो स्वर्ण पदक के लिये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। श्रीलंका के चामिंडा सम्पत हेती ने 59.32 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जबकि ईरान के ओमिदी अली ने 58.97 मीटर की दूरी के साथ कांस्य अपने नाम किया।

राजू रक्षिता ने जीता स्वर्ण-
राजू रक्षिता में महिलाओं की 1500 मीटर टी 11 स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। जाधव ने तैराकी में 50 मीटर बटरफ्लाई एस 7 (6-7) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। जाधव का इन खेलों में यह तीसरा पदक था। उन्होंने कल दो कांस्य पदक जीते थे। एथलेटिक्स में षणमुगम रम्या ने महिला भाला फेंक एफ 46 स्पर्धा में रजत और राधा वेंकटेश ने 1500 मीटर टी 12/13 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

संजय पाटिल और सतीजा को कांस्य-
पैरा तैराकी में संजय पाटिल ने पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइल एस 10 स्पर्धा में कांस्य और सतीजा देवांशी ने महिला 100 मीटर फ्रीस्टाइल एस 10 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। देवांशी का इन खेलों में यह दूसरा पदक है। पॉवरलिङ्क्षफ्टग में सकीना खातून ने महिला 50.00 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। निशानेबाजी में मनीष नरवाल ने पी 4 मिक्स्ड 50 मीटर फ्री पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया जबकि सिंहराज ने पी 4 मिक्स्ड 50 मीटर फ्री पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

दीपा मलिक ने जीता कांस्य-
इसके साथ-साथ सोमवार को भारत की दिग्गज पैरा एथलीट दीपा मलिक ने कांस्य पदक जीता। दीपा ने यह पदक एफ 53/54 इवेंट में हासिल किया। दीपा के पदक के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 17 हो गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो