script

NEWS BALL: पाक के कप्तान को सता रहा है फैंस के अपशब्दों का डर, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2019 04:36:08 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

पाक के कप्तान सरफराज अहमद ( Sarfraj Ahmed) पाक क्रिकेट टीम ( Pakistan Team ) के फैंस से अब भी डरे हुए हैं। पाक के फैंस से अपशब्द नहीं कहने की अपील की है।

NEWS BALL

NEWS BALL: पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने टीम के खिलाड़ियों को चेताया, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1 – विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम ( Australia team )

ऑस्ट्रेलिया इग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

फिंच ने कही टीम का एक लक्ष्य पूरा होने की बात
फिंच ने युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ की तारीफ की


2 – खतरे में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बतौर कप्तान गांगुली ने 2003 विश्व कप में 3 शतक ठोके
सौरव गांगुली के रिकार्ड के करीब पहुंचे एरोन फिंच

एरोन फिंच ने टूर्नामेंट में अब तक बनाए हैं दो शतक

फिंच ने इग्लैंड के खिलाफ खेली थी 100 रन की पारी


3 – पाक क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज की फैंस से अपील
टीम की आलोचना करते हुए अपशब्द का न करें इस्तेमाल

लोगों को कुछ कहने से रोकना हमारे हाथों में नहीं

भारत के खिलाफ हार के बाद टीम की हुई थी कड़ी आलोचना
हार के बाद पिछली टीमों की इतनी आलोचना नहीं हुई

4 – विश्व कप में गुरुवार को भारत-वेस्टइंडीज का मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज का मैनचेस्टर में होगा मैच

भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला तीन बजे से शुरू होगा
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 8 बार हुआ आमना-सामना

वेस्टइंडीज से 5 मुकाबलों में जीती है भारतीय क्रिकेट टीम


5 – विश्व कप में पाक क्रिकट टीम के प्रदर्शन पर बोले अकरम
अब तक टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन 1992 जैसा

वसीम अकरम ने टीम को फील्डिंग सुधारने की सलाह दी

पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में 14 कैच छोड़े

1992 में पाक से खेलने से पहले अजेय थी न्यूजीलैंड

6-चेल्सी से बात कर सकेंगे डर्बी काउंटी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पर्ड

डर्बी ने चेल्सी को फ्रैंक लैम्पर्ड से बात करने की इजाजत दी

फ्रैंक लैम्पार्ड के स्टैमफोर्ड ब्रिज में जाने की संभावना
फ्रैंक लैम्पार्ड चेल्सी के साथ 13 साल तक रहे थे

डर्बी के कोच की भूमिका निभा रहे हैं फ्रैंक लैम्पर्ड


7-सीजन के बाद मैनचेस्टर को अलविदा कह देंगे डाविड सिल्वा

डाविड सिल्वा ने कहा- मैनचेस्टर को छोड़ने का सहीं समय
सिल्वा ने सिटी के साथ अब तक चार ईपीएल खिताब जीते

मैनचेस्टर ने दो एफए कप, चार लीग कप खिताब भी जीते

डाविड सिल्वा ने ईपीएल में लिए खेले 33 मैचों में दागे 6 गोल

8 – एंजेलिक कर्बर और सिमानो हालेप का शानदार प्रदर्शन

ईस्टबोर्न चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचीं कर्बर, हालेप

कर्बर ने समांथा स्टोसुर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया

एंजेलिक कर्बर ने चार बार समांथा की सर्विस ब्रेक की
रबेका ने पहले दौर में लीसा ट्सूरेंको को पराजित किया

9 – ईस्टबोर्न एटीपी टूर्नामेंट के युगल वर्ग में हारे एंडी मरे

टॉप सीड जूआन सिबेस्टियन, रोबर्ट फाराह ने हराया

मरे और मार्सेलो मेलो को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी
विंबलडन में में पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट के साथ जोड़ी बनाएंगे मरे

मेंस डबल्स में 148 रैंक के खिलाड़ी हैं ब्रिटेन के एंडी मरे


10 – नडाल ने विंबलडन के रैंकिंग सिस्टम को गलत बताया
वर्ल्ड नंबर-2 नडाल को टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता मिली

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को दूसरी वरीयता दी गई

खिलाड़ियों की रैंकिंग खुद बनाता है विंबलडन

अन्य 3 ग्रैंड स्लैम में वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर मिलती है वरीयता

ट्रेंडिंग वीडियो