scriptमलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई को हुआ नाक का कैंसर, ताइवान में करा रहे है इलाज | Malaysia's Lee Chong Wei diagnosed with nose cancer | Patrika News

मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई को हुआ नाक का कैंसर, ताइवान में करा रहे है इलाज

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2018 04:34:24 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई कैंसर से पीड़ित हैं। वेई ने शनिवार को मीडिया को स्टेटमेंट जारी करते हुए अपनी इस बीमारी की जानकारी दी। वेई ने बताया के वे नाक के कैंसर की प्राथमिक स्टेज में है। तीन बार के ओलिंपिक चैंपियन वेई इस समय ताइवान में है और अपना इलाज करा रहे है।

Lee Chong Wei

मलयेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई को हुआ नाक का कैंसर, ताइवान में करा रहे है इलाज

नई दिल्ली। खेल की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जिन्हे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से गुजरना पड़ा हैं। इसमें पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के आता हैं। युवराज के अलाव लांस आर्मस्ट्रांग भी इस बीमारी से झूझ चुके है। लेकिन कैंसर होने के बावजूत भी इन खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी। अब खबर आ रही हैं के मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई कैंसर से पीड़ित हैं। वेई ने शनिवार को मीडिया को स्टेटमेंट जारी करते हुए अपनी इस बीमारी की जानकारी दी। वेई ने बताया के वे नाक के कैंसर की प्राथमिक स्टेज में है। तीन बार के ओलिंपिक चैंपियन वेई इस समय ताइवान में है और अपना इलाज करा रहे है।

ली चोंग वेई नाक के कैंसर से है पीड़ित –
वेई द्वारा दी गई इस खबर के बाद पूरा विश्व में उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे है। बैडमिंटन एसोसिएशन मलेशिया के अध्यक्ष नोर्ज़ा जाकरिया ने मीडिया को बताया ” ली चोंग वेई अभी ताइवान में हैं और अपना इलाज करा रहे है। आप लोगों को मुझे बताने में ये ख़ुशी हो रही हैं के वे अब उनकी हालत में सुधर हैं और वे अभी अपने परिवार के साथ है।” जाकरिया ने आगे कहा “मैँ वेई की तरफ से पूरे मलयेशिया का धन्यवाद करना चाहता हूं। आप लोगों की दुआ और चिंता उसकी हिम्मत और ताकत हैं।” इस बीमारी के चलता वेई इस साल दो बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वेई ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया था।

 

https://twitter.com/LeeChongWei?ref_src=twsrc%5Etfw

तीन बार ओलिंपिक में जीता हैं रजत –
बता दें ली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। एकल खिलाड़ी के रूप में ली 21 अगस्त 2008 से 14 जून तक 2012 लगातार 199 हफ्तों तक विश्व रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी रहे थे। राशिद सीडक और रोसलिन हाशिम के पश्चात वे तीसरे ऐसे मलेशियाई खिलाड़ी हैं जिन्हें प्रथम रैंक प्राप्त हुई और पहले ऐसे मलेशियाई खिलाड़ी जो दो सप्ताह से अधिक इस स्थान पर काबिज रहे। वेई ने ओलिंपिक मैँ तीन बार रजत पदक जीता हैं। ओलिंपिक में मैडल जीतने वाले 6वे मलेशियाई खिलाड़ी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो