script

Pro Kabaddi league : जयपुर ने यूपी को 45-28 से हराया

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2018 11:36:56 am

Submitted by:

Siddharth Rai

यूपी योद्धा के लिए कप्तान और रेडर रिशांक देवाडिगा ने सात अंक हासिल लेकिन वह अपनी टीम की हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए। डिफेंडर नितेश कुमार का भी प्रदर्शन दमदार रहा, उन्होंने भी कुल कुल सात अंकों का योगदान दिया। पहला हाफ पूरी तरह से जयपुर के नाम रहा। जयपुर ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले मिनट में यूपी के खिलाड़ियों पर दबाव बनाया। अनूप कुमार की टीम ने अटैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लगाकार अंक लेकर 19-8 की बढ़त बना ली।

pkl

Pro Kabaddi league : जयपुर ने यूपी को 45-28 से हराया

नई दिल्ली। प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को गुजरात लेग के एक कड़े मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 45-28 से पराजित कर दिया। कबड्डी विश्व कप की मेजाबानी कर चुके द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए इस मैच में विजेता टीम के लिए दीपक निवास हुड्डा ने रेड के जरिए 10 अंक हासिल किए। उनके अलावा, अनुभवी खिलाड़ी अनूप कुमार, सुनील सिद्धगवली और संदीप धुल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच-पांच अंक अर्जित किए।

यूपी योद्धा के लिए कप्तान और रेडर रिशांक देवाडिगा ने सात अंक हासिल लेकिन वह अपनी टीम की हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए। डिफेंडर नितेश कुमार का भी प्रदर्शन दमदार रहा, उन्होंने भी कुल कुल सात अंकों का योगदान दिया। पहला हाफ पूरी तरह से जयपुर के नाम रहा। जयपुर ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले मिनट में यूपी के खिलाड़ियों पर दबाव बनाया। अनूप कुमार की टीम ने अटैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लगाकार अंक लेकर 19-8 की बढ़त बना ली।

इसके बाद, यूपी ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया। यूपी ने पहला हाफ समाप्त होने से पहले कुल सात अंक अर्जित किए जबकि विपक्षी टीम को केवल एक अंक दिया। दूसरे हाफ में यूपी बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरी और विपक्षी टीम की रेड पर अंक न गंवाते हुए दो अंक अर्जित किए। हालांकि, जयपुर के एक अंक अर्जित करने के बाद ही उसने अपना आत्मविश्वास खो दिया। जयपुर ने यूपी के कमजोर अटैक का लाभ उठाया और बिना कोई गलती करते हुए मैच को अपने नाम किया।

ट्रेंडिंग वीडियो