scriptयूपी के एनकाउंटरमैन ने दिवाली पर गरीब बच्‍चों को अपने हाथ से खिलाया खाना | UP Police Good Job On Diwali By Celebrating With Old And Poor People | Patrika News
नोएडा

यूपी के एनकाउंटरमैन ने दिवाली पर गरीब बच्‍चों को अपने हाथ से खिलाया खाना

यूपी समेत वेस्‍ट यूपी के कई जिलों में पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों, बच्‍चों और महिलाओं को दी दिवाली की यादगार शुभकामनाएं

नोएडाNov 08, 2018 / 09:52 am

sharad asthana

ssp ajaypal sharma

यूपी के एनकाउंटरमैन ने दिवाली पर गरीब बच्‍चों को अपने हाथ से खिलाया खाना

नोएडा। अक्‍सर आप यूपी पुलिस का एक रूप देखते हैं, जो काफी नकारात्‍मक होता है। या फिर एक रूप उसका एनकाउंटर पुलिस का हो गया है, लेकिन दिवाली के अवसर पर यूपी पुलिस का बहुत ही नरम चेहरा देखने को मिला। यूपी के एनकाउंटर मैन से लेकर आम पुलिसकर्मी तक उनके घर रोशन करने में जुटे थे, जो बामुश्किल दो वक्‍त की रोटी जुटा पाते हैं। पूरे उत्‍तर प्रदेश्‍ा समेत वेस्‍ट यूपी के कई जिलों में ऐसा नजारा दिखा। यूपी पुलिस के इस काम की तारीफ भी खूब हो रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस के दरोगा को इस चीज से लगा डर तो युवक के कंधे पर गया चढ़, वीडियो वायरल

दिवाली के दिन खिलाया खाना

शुरुआत यूपी के एनकाउंटरमैन एसएसपी अजयपाल शर्मा से करते हैं। एनकाउंटरमैन की छवि तो काफी सख्‍त पुलिस अधिकारी की है लेकिन दिवाली के दिन गरीब बच्‍चों को खाना खिलाते दिखे। उनकी ये फोटो नोएडा पुलिस के ट्व‍िटर एकाउंट पर हैं।
यह भी पढ़ें

शुद्धता के नाम पर बड़ी ब्रांडेड कंपनियों की खरीद रहे हैं मिठाइयां तो हो जाए सावधान, देखिए वीडियो

UP Police Good Job On Diwali By Celebrating With Old And Poor People
संभल एसपी ने बुजुर्गों और बच्‍चों को बांटी मिठाई

संभल पुलिस भी इस मामले में पीछे नहीं रही। संभल एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक ने दीपावली के त्यौहार पर वृद्ध आश्रम, कुष्ठ आश्रम तथा बाल गृह में बुजुर्गों और बच्‍चों को मिठाई व फल बांटे। संभल में ही थाना प्रभारी असमोली ने दीपावली के पर्व पर गरीब और विधवा महिलाओं को मिठाई व मोमबत्ती देकर उनको दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें

राष्ट्रभक्ति के रंग में अनोखे अंदाज में मनाई गई दिवाली, तस्वीरें देखकर आप भी कह उठेंगे वाह

अमरो‍हा में बच्‍चों के खरीद लिए सारे दीपक

वहीं, यूपी पुलिस के ट्वटिर एकाउंट पर एक किस्‍सा पोस्‍ट किया गया है। यह अमारोहा का है। इसके अनुसार, अमराेहा के सैंदागली कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार जब अपनी टीम के साथ बाजार का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्‍हें दो बच्‍चे दीपक बेचते दिखे। उनसे कोई भी दीपक नहीं खरीद नहीं रहा था। इसके बाद उन्‍होंने उनके सारे दीपक खरीदकर उनकी दिवाली भी जगमगा दी। इसके अलावा मुरादाबाद एसएसपी ने मंगलवार को अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को मिठाईयां और कंबल वितरित कर दीपावली का पावन त्यौहार मनाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो