scriptपेट्रोल व डीजल के दाम में नहीं मिल रही राहत, डीजल हुआ 2.57 पैसे महंगा | petrol diesel price today 13 February 2019 in noida | Patrika News

पेट्रोल व डीजल के दाम में नहीं मिल रही राहत, डीजल हुआ 2.57 पैसे महंगा

locationनोएडाPublished: Feb 13, 2019 09:43:26 am

Submitted by:

virendra sharma

petrol disel price today

petrol

पेट्रोल व डीजल के दाम में मिल रही बड़ी राहत, डीजल हुआ 2.57 पैसे सस्ता

नोएडा.पेट्रोल आैर डीजल के दाम में बुधवार को राहत मिली है। मंगलवार की तरह बुधवार 13 फरवरी को भी पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले सोमवार 11 फरवरी को पेट्रोल के दाम में 20 दिनों के बाद वृद्घि देखने को मिली थी। बुधवार को नर्इ दिल्ली में पेट्रोल 70.33 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। नोएडा में पेट्रोल 70.25 और डीजल 64.85 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल व डीजल के दाम में दूसरे दिन कोर्इ बदलाव नहीं हुआ है। सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। पेट्रोल के दाम नर्इ दिल्ली में 70.33 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 72.44 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ में 75.97 रुपये प्रति लीटर आैर 73 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं नर्इ दिल्ली में डीजल 65.62 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 67.40 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ में 68.71 रुपये प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में डीजल 69.32 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
अक्टूबर माह में देश में पेट्रोल व डीजल के दाम रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी पर पहुंचे थे। उसके बाद में पेट्रोल व डीजल के दाम में कमी नहीं आई थी। लेकिन नए साल में 2 जनवरी के बाद में पेट्रोल व डीजल के दाम में एक बार फिर से इजाफा हुआ। लेकिन फिलहाल राहत मिली है। पिछले 2 दिनों में पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है। एक जनवरी को नोएडा में नोएडा में पेट्रोल 68.90 रुपये और डीजल 62.28 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज 13 फरवरी को नोएडा में पेट्रोल 70.25 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं डीजल के दाम 1 जनवरी को 62.28 रुपये थे। आज डीजल नोएडा में 64.85 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। 1 जनवरी से अभी तक पेट्रोल के दाम में 1.35 और डीजल के भाव में 2.57 पैसे की कम हुए है।

यूपी में ये है रेट

नोएडा

पेट्रोल————70.25 रुपये प्रति लीटर
डीजल—————64.85 रुपये प्रति लीटर

गाजियाबाद

पेट्रोल————70.12 रुपये प्रति लीटर
डीजल—————64.71 रुपये प्रति लीटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो