scriptBIG NEWS: पेट्रोल व डीजल के करनी होगी अधिक जेब ढीली, डीजल हो गया 2.99 रुपये महंगा! | petrol diesel price hike today 17 february 2019 in noida | Patrika News

BIG NEWS: पेट्रोल व डीजल के करनी होगी अधिक जेब ढीली, डीजल हो गया 2.99 रुपये महंगा!

locationनोएडाPublished: Feb 18, 2019 10:28:16 am

Submitted by:

virendra sharma

petrol diesel price today

petrlol

BIG NEWS: पेट्रोल व डीजल के करनी होगी अधिक जेब ढीली, डीजल हो गया 2.99 रुपये महंगा!

नोएडा. पेट्रोल आैर डीजल के दाम में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हुई है। सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल के दाम में 13 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नई दिल्ली में 15 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ में पेट्रोल के दाम 70.91 रुपये प्रति लीटर हो गए है, जबकि डीजल के रेट यूपी के नोएडा में पेट्रोल 70.71 और डीजल 65.27 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल के दाम नर्इ दिल्ली में 70.91 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.01 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ में 76.54 रुपये प्रति लीटर आैर चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 73.61 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं नर्इ दिल्ली में डीजल 66.11 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 67.89 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ में 69.23 रुपये प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में डीजल 69.84 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से डीजल के दाम स्थिर थे। पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन क्रूड आॅयल की कीमत में बढ़ोत्तरी आैर डाॅलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के कारण एक बार फिर से दामों में इजाफा हुआ है। बता दें कि डीजल के दाम में लगातार पांचवे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है।
अक्टूबर माह में देश में पेट्रोल व डीजल के दाम रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी पर पहुंचे थे। नए साल में 2 जनवरी के बाद में पेट्रोल व डीजल के दाम में एक बार फिर से इजाफा हुआ। 1 जनवरी को नोएडा में नोएडा में पेट्रोल 68.90 रुपये और डीजल 62.28 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज 17 फरवरी को नोएडा में पेट्रोल 70.71 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं डीजल के दाम 1 जनवरी को 62.28 रुपये थे। आज डीजल नोएडा में 65.27 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। 1 जनवरी से अभी तक पेट्रोल के दाम में 1.81 और डीजल के भाव में 2.99 पैसे की बढ़ोत्तरी हो गई है।
बढ़ सकते है पेट्रोल व डीजल के भाव

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक माह में कच्चे तेल की कीमतों मेंं करीब 8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। ब्रेंट क्रूड की कीमतें तीन महीने की ऊंचाई 64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। 2019 की शुरुआत से ही ओपेक (कच्चे तेल का एक्सपोर्ट करने वाले देश) देशों ने उत्पादन घटा दिया है। तेल की सप्लाई कम होने की वजह से पेट्रोल व डीजल की कीमते बढ़ रही है। डिमांड ज्यादा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रड आॅयल की लगातार कीमतें बढ़ती रही तो पेट्रोल-डीज़ल के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो