script

जरूरी खबर: चार दिन के लिए बंद हाेने वाले हैं बैंक, निपटा लें अपने काम

locationनोएडाPublished: Nov 20, 2018 11:42:45 am

Submitted by:

sharad asthana

इस हफ्ते अब केवल एक दिन ही सरकारी ऑफिस, बैंक या स्‍कूल खुलेंगे, उसके बाद तो काम 26 नवंबर 2018 यानी साेमवार से होगा

Bank

जरूरी खबर: चार दिन के लिए बंद हाेने वाले हैं बैंक, निपटा लें अपने काम

नोएडा। त्‍यौहारों का मौसम भले ही बीत गया हो लेकिन छुट्टि‍यां अब भी बाकी हैं। इससे जहां बैंक, सरकारी कर्मियों और बच्‍चों की बल्‍ले-बल्‍ले होगी, वहीं आम लोगों को दिक्‍कत हो सकती है। अगर बात इस हफ्ते की जाए तो आज मंगलवार हो गया। इस हफ्ते अब केवल एक दिन ही सरकारी ऑफिस, बैंक या स्‍कूल खुलेंगे, उसके बाद तो काम 26 नवंबर 2018 यानी साेमवार से होगा।
यह भी पढ़ें

VIDEO: दो राज्यों के होटल कारोबारियों के लिए सिरदर्द बन गया था बदमाश, मुठभेड के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस हफ्ते की छुट्ट‍ियां

इस हफ्ते 21 नवंबर 2018 यानी बुधवार को ईद-ए-मिलाद (Eid E Milad 2018)/बारावफात (Barawafat 2018) के उपलक्ष्‍य में बैंक, सरकारी ऑफिस व स्‍कूलों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 23 नवंबर 2018 को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2018) व गुरु नानक जायंती है। उस दिन भी छुट्टी रहेगी। फिर पड़ जाएगा शनिवार और 25 नवंबर 2018 को होगा रविवार यानी संडे।
यह भी पढ़ें

अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अाजम खान ने दिया बड़ा बयान, भाजपा के उड़े होश

24 को है चौथा शनिवार

एचडीएफसी के यूपी एंड ईस्‍ट डेल्‍ही के एरिया हेड मोहित सिन्‍हा का कहना है क‍ि 21, 23 और 24 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। 22 नवंबर 2018 यानी गुरुवार को बैंक खुलेंगे लेकिन इसके बाद 23 को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्‍य में भी अवकाश रहेगा। 24 नवंबर को चौथा शनिवार है मतलब उस दिन भी बैंक बंद। इसके बाद 25 नवंबर को संडे है। फिर 26 नवंबर 2018 यानी सोमवार के ही बैंक खुलेंगे।
यह भी पढ़ें

अमर सिंह ने अखिलेश व डिंपल की शादी का बड़ा राज खोला, कहा- अगर मैं न होता तो अखिलेश की शादी इनसे होती

गुरुवार को ही खुलेेंगे कार्यालय

वहीं, अगर बात नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी की करें तो वहां भी इस हफ्ते बस एक दिन ही काम होगा। इसके अलावा जिला प्रशासन के कार्यालय में भी यहीं हाल रहेगा। यहां भी केवल 22 नवंबर यानी गुरुवार को ही कार्यालय खुलेंगे। शनिवार को तीनों अथॉरिटी बंद रहती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो