scriptइस जिले में यूपी पुलिस के इतिहास की ‘सबसे बड़ी’ गिरफ्तारी, 126 अारोपियों को एक साथ किया गिरफ्तार, देखें वीडियो | noida police busted fake call center who cheated americans 126 arrest | Patrika News

इस जिले में यूपी पुलिस के इतिहास की ‘सबसे बड़ी’ गिरफ्तारी, 126 अारोपियों को एक साथ किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

locationनोएडाPublished: Dec 21, 2018 07:52:22 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

खुद को एफबीआर्इ अधिकारी बताकर अमेरिकी नागरिकों को जाल में फंसाते थे आरोपी

news

इस जिले में यूपी पुलिस के इतिहास की ‘सबसे बड़ी’ गिरफ्तारी, 126 अारोपियों को एक साथ किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

नोएडा।साइबर क्राइम में ठगी का अड्डा बन रहे हार्इटेक शहर नोएडा में गुरुवार देर रात पुलिस ने सेक्टर-63 में चल रहे एक फर्जी काॅल सेंटर में छापा मारकर 126 लोगों को गिरफ्तार किया है।काॅल सेंटर में बैठकर ठग खुद को एफबीआर्इ अधिकारी बताकर यहां बैठे-बैठे अमेरिकी नागरिकों को जाल में फंसा लेते थे।इतना ही नहीं आरोपी उनके खिलाफ जांच समेत अन्य कार्रवार्इ का डर दिखाकर अपने खातों में अमेरिकी डाॅलर डलवा लेते थे।इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी डाॅ अजय पाल शर्मा ने एक टीम गठित की।इसी टीम ने कोतवाली फेज तीन में चल रहे।इस काॅल सेंटर पर देर रात छापेमारी कर ठगी का भाड़ाफोड़ कर दिया।वहीं एसएसपी शर्मा ने दावा किया कि प्रदेश में जिला पुलिस की यह सबसे बड़ी गिरफ्तारी है।हालांकि एसटीएफ टीम ने कुछ महीनों पहले एक फर्जी काॅल सेंटर पर छापा मारकर 151 लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः नसरुद्दीन शाह के बयान का देवबंदी उलेमा ने किया समर्थन कहा…

यहां बैठकर एेसे बनाते थे विदेशियों को अपना का शिकार

पुलिस के अनुसार मौके पर पकड़े गए आराेपियों ने बताया कि वह इंटरनेट के माध्यम से वह अमेरिकी नागरिकों का साइबर सिक्योरिटी नंबर की जानकारी जुटाते थे।इसी नंबर आरोपी उनका फोन नंबर से लेकर गाड़ी अौर अकाउंट तक की जानकारी जुटा लेते थे।इसके बाद आरोपी अमेरिकी नागरिकों को काॅल कर अपना परिचय अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी आैर एफबीआर्इ के अधिकारी के रूप में देते थे।इतना नहीं आगे आरोपी उनकी गाड़ी में गलत सामान मिलने, क्राइम रिकाॅर्ड बनाने से लेकर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर अपने जाल में फंसा लेते थे।उन्हें इससे बचाने के लिए आरोपी उनसे 2 हजार अमेरिकी डाॅलर से लेकर 5 हजार डाॅलर तक की रकम अपने खाते में डलवा लेते थे।एसएसपी डाॅ अजयपाल शर्मा ने बताया कि कार्रवार्इ के संबंध में अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को ईमेल के जरिये अवगत करा दिया गया है।

मौके से मिला इतना सामान, एेसे मिली थी जानकारी

वहीं अधिकारियों ने बताया कुछ दिन पहले ही एफबीआर्इ अधिकारी भारत आए थे।उन्होंने नोएडा पुलिस से संपर्क कर कुछ सूचनाएं दी थीं।जिस पर काम कर फर्जी काॅल सेंटर का भाड़ाफोड़ किया गया था। वहीं इस बार भी पुलिस ने काम करते हुए ठगी का बड़ा रैकेट पकड़ा है।छापेमारी में पुलिस ने मौके से 20 लाख रुपये, 320, कंप्यूटर, दर्जनों लैपटाॅप आैर मोबाइल समेत उपकरण बरामद किये है।छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर से मनीष बलवान, शैगी, प्रमोद, नरेंद्र पाहुजा, रिमी, मुकुल, बिपिन,परिधि, जान मोहम्मद, मयूर, आैर पुनीत समेत 126 लोगों को गिरफ्तार किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो