scriptइस्कॉन नोएडा धूमधाम से मनाएगा अपनी पांचवी वर्षगांठ, पूरे शहर में निकाली जाएगी रथ यात्रा | iskcon noida will celebrate its 5th anniversary | Patrika News

इस्कॉन नोएडा धूमधाम से मनाएगा अपनी पांचवी वर्षगांठ, पूरे शहर में निकाली जाएगी रथ यात्रा

locationनोएडाPublished: Feb 15, 2019 06:24:12 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

भक्तगण भगवान जगन्नाथ को अर्पित करने के लिये 56 भोग बनाए जा रहे हैं। महिलायें भगवान के लिए मालाएं बनाने एवं मन्दिर की साज–सजावट में लगी हुई हैं।

isckon

इस्कॉन नोएडा धूमधाम से मनाएगा अपनी पांचवी वर्षगांठ, पूरे शहर में निकाली जाएगी रथ यात्रा

नोएडा। इस्कॉन नोएडा रविवार, 17 फरवरी 2019 को अपनी पाँचवी वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन, भगवान् का अभिषेक, भगवान् जगन्नाथ की रथयात्रा एवं सभी के लिए प्रसादम जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रातः 8 बजे भगवान् का दूध, दही, घी, शहद एवं ताजे फलों के रस से अभिषेक किया जाएगा । इसके बाद भगवान् जगन्नाथ अपने भाई बलराम एवं बहन देवी सुभद्रा के साथ नोएडा, सेक्टर–2 के लिए निकलेंगे। वहाँ दोपहर में भगवान भव्य रथ पर सवार होकर नोएडा की सड़कों से गुजरेंगे एवं सभी पर अपनी कृपा लुटाएंगे।
यह भी पढ़ें

इतनी संपत्ति की मालकिन हैं बसपा सुप्रीमो मायावती, बैंक अकाउंट में रहते हैं करोड़ों रुपये

रथ यात्रा नोएडा, सैक्टर–2 स्थित प्रियागोल्ड के कार्यालय से दोपहर 1 बजे आरम्भ होगी और सेक्टर–16 मेट्रो स्टेशन, सब मॉल, सैक्टर–18 मैट्रो स्टेशन, विनायक हॉस्पिटल, इन्दिरा मार्किट सैक्टर–27, डीएम चौक, सैक्टर–20, 21, 25, 26 चौक, सैक्टर–10 मेन रोड, स्टेडियम चौक, सैक्टर–12, 22, चौड़ा चौक, एडोब चौक से होती हुई सांय 7 बजे सैक्टर–33 स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी, जहाँ सभी को भण्डारा वितरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बस और ऑटो में जोरदार टक्कर, 6 की मौके पर मौत, 4 गंभीर घायल, देखें वीडियो

इस्कॉन के मीडिया प्रभारी एकांत धाम ने बताया कि मन्दिर का भव्य रूप प्रदर्शित करने के लिये मन्दिर को रंग–बिरंगी एलईडी लाईटों, फूलों एवं अन्य सजावटी सामान से सजाया जाएगा। भक्तगण भगवान् जगन्नाथ को अर्पित करने के लिये 56 भोग बनाए जा रहे हैं। महिलायें भगवान के लिए मालाएं बनाने एवं मन्दिर की साज–सजावट में लगी हुई हैं। बच्चे रथयात्रा के लियें झांकी बनाने के लिए जुटे हैं, जो रथयात्रा के दौरान प्रस्तुत की जाएगी।
यह भी पढ़ें

सीआरपीएफ जवानों पर हमला करने वाले आतंकियों की पेशी टली, सामने आई ये बड़ी वजह

उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के लिये दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, वृन्दावन, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश सहित बाहर के देशों से जैसे अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पेरिस एवं मोरिशस इत्यादि से भी भक्तगण आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, बिमला बाथम (उत्तर प्रदेश के महिला आयोग की अध्यक्ष) एंव नोएडा विधायक पंकज सिंह विशेष अतिथि के रूप में आमन्त्रित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो