scriptAlcatel ने बेहद कम कीमत उतारा में 4जी LTE टैबलेट, जानिए और खूबियां | Alcatel A3 10 4G LTE Tablet with 10.1 inch display launched | Patrika News

Alcatel ने बेहद कम कीमत उतारा में 4जी LTE टैबलेट, जानिए और खूबियां

Published: Jul 30, 2017 03:27:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Alcatel A3 10 मॉडल नेम से आए इस टैबलेट में हैं 4600 एमएएच की बैटरी

Alcatel A3 10

Alcatel A3 10

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स बनाने वाली कंपनी Alcatel ने भारत में अपना नया 4जी एलटीई टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Alcatel A3 10 मॉडल नेम से पेश किया है। इसकी सबसे खास बात इसमें दी गई पावरफुल बैटरी, बड़ी डिस्पले स्क्रीन और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी है। फिलहाल इसकी बिक्री आॅनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपए की कीमत में शुरू की गई है। ऐसे में कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला टैबलेट चालने वालों के लिए यह एक बेहतर आॅप्शन हो सकता है।


Alcatel A3 10 के खास फीचर्स
9999 रुपए की बेहद प्रतिस्पर्धात्मक कीमत के बावजूद Alcatel A3 10 टैबलेट में दिए गए फीचर्स शानदार है। इसमें 10.1 इंच की आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जो कि इसकी एक बहुत ही खास बात है। इसकी डिस्पले स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1280*800 पिक्सल है। इस टैबलेट में 4जी LTE कनेक्टिविटी है। वहीं, बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इसमें 1.1GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है।


यह भी पढ़ें
स्मार्टफोन्स पर नहीं पड़ेगा GST का असर, इसलिए ज्यादा होगी बिक्री




पावरफुल बैटरी और कैमरे
कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा पीछे और 2 मेगापिक्सल का कैमरा आगे की तरफ दिया है। इस टैबलेट में 16जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह 4600mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया है जो काफी लंबे समय तक का बैकअप देती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो