scriptभाजपा प्रत्याशी ने मेयर और विधायक के साथ शहर के कई वार्डों में किया भारी जनसंपर्क | BJP candidate Chhatrapal Singh Gangwar did public relations in wards 9, 41 and 44 and appealed to make him victorious with a huge majority. The BJP candidate, along with the mayor and MLA, did massive public relations in several wards of the city. BJP candidate Chhatrapal Singh Gangwar did public relations in wards 9, 41 and 44 and appealed to make him victorious with a huge majority. | Patrika News
ख़बरें सुनें

भाजपा प्रत्याशी ने मेयर और विधायक के साथ शहर के कई वार्डों में किया भारी जनसंपर्क

बरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने शुक्रवार को मेयर उमेश गौतम और कैंट विधायक-प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के साथ शहर के कई वार्डों में भारी जनसंपर्क किया। वार्ड 9, 41 और 44 में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने लोगों को मोदी सरकार की […]

बरेलीApr 19, 2024 / 09:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने शुक्रवार को मेयर उमेश गौतम और कैंट विधायक-प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के साथ शहर के कई वार्डों में भारी जनसंपर्क किया। वार्ड 9, 41 और 44 में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने लोगों को मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की भी जानकारी दी।
हर घर से कमल खिलाएं और भाजपा की सरकार बनाएं का दिया नारा
जनसंपर्क का शुभारंभ चौपला चौराहे से किया गया। वहां से बगिया वाल्मीकि बस्ती गिहार बस्ती से बिहारीपुर चौकी होते हुए बिहारीपुर करोलान पहुंचे। वहां से बिहारीपुर खत्रियान सब्जी मंडी से झगड़े वाली मठिया, मलूकपुर कसगरान से कृष्णापुरी गंगा महारानी मंदिर होते हुए गाधीं मूर्ति से बिहारीपुर मठिया आदि क्षेत्र में लोगों से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की। हर घर से कमल खिलाएं और भाजपा की सरकार बनाएं का नारा दिया।
दावा- मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे तो वो सभी काम होंगे जो जनता चाहती है
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर संसद में भेजेंगे तो आगे वो सभी काम होंगे जो देश की जनता चाहती है। आज देश में मोदी सरकार की उपलब्धियां के आगे विपक्ष बिल्कुल विफल है। मोदी योगी सरकार ने बहन बेटी को सुरक्षित करने के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, किसानों को किसान सम्मान निधि देने, खासकर महिलाओं को इज्जत घर, मुफ्त बिजली मकान आदि अनेकों सुविधा देने का काम किया है। मोदी सरकार ने 10 साल में वो सब करके दिखाया है जो 70 साल में पिछली सरकार नहीं सोच पाई। इसलिए देश में तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
महानगर अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षों को जनसंपर्क अभियान तेज करने के दिए निर्देश
महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने शहर विधानसभा की बैठक ली। उन्होंने सभी भाजपाइयों को अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा और सभी मंडल अध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज करने निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रभारी/लोकसभा प्रवासी लोकसभा प्रवासी देवेंद्र सिंह चौधरी, महापौर डॉ. उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, शहर विधानसभा संयोजक अनिल कुमार एडवोकेट, इंदु सेठी, शीतल गुलाटी, रेखा श्रीवास्तव, योगेंद्र शर्मा, नीलम जेठा, मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, राजीव कश्यप, मोहित कपूर, विक्रम सिंह, विक्रम शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जनसंपर्क में यह लोग रहे शामिल
जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉ. उमेश गोतम, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया, देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा, विष्णु अग्रवाल,बंटी ठाकुर, अशोक गंगवार, हर्षित गुप्ता, अवनेश योगी, मोहित तिवारी, अमन सक्सेना, योगेश बंटी, राजेश कुदेशिया, सुरेंद्र चौधरी, विक्की गिहार, राकेश सक्सेना, मधु कुदेशिया, प्रेमशंकर, हिमांशु चंद्र, पार्षद नीरज वैश्य समेत मातृशक्ति व क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

Home / News Bulletin / भाजपा प्रत्याशी ने मेयर और विधायक के साथ शहर के कई वार्डों में किया भारी जनसंपर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो