scriptखराब सड़क देखकर कमिश्नर भड़के, कहा- दोबारा रोड बनवाकर भेजो फोटो, ठेकेदार को भी करें ब्लैक लिस्ट | Patrika News
समाचार

खराब सड़क देखकर कमिश्नर भड़के, कहा- दोबारा रोड बनवाकर भेजो फोटो, ठेकेदार को भी करें ब्लैक लिस्ट

कमिश्नर बीएस जामौद ने शहडोल जिले की आंगनबाड़ी, अस्पताल, बांध, बिजली कंपनी सहित कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। इन जगहों में कई लापरवाही मिलने के साथ सुधार की गुंजाइश नजर आई। कमिश्नर ने नगर पंचायत देवलोंद के वार्ड क्रमांक 9 आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। 10.30 बजे तक एक भी बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र […]

शाहडोलMay 04, 2024 / 10:05 pm

Sandeep Tiwari

कमिश्नर बीएस जामौद ने शहडोल जिले की आंगनबाड़ी, अस्पताल, बांध, बिजली कंपनी सहित कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। इन जगहों में कई लापरवाही मिलने के साथ सुधार की गुंजाइश नजर आई। कमिश्नर ने नगर पंचायत देवलोंद के वार्ड क्रमांक 9 आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। 10.30 बजे तक एक भी बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं पाए जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बच्चों को घर लेने जाना पड़ता है। आंगनबाड़ी केंद्र में अव्यवस्था पाए जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने ब्यौहारी के ग्राम बकेली में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन जल संयंत्र के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल संयंत्र का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। निर्माण सामग्री के सैंपल लिए साथ ही सैंपलों के जांच करने के निर्देश दिए। इसी तरह कमिश्नर ने बाणसागर बांध का निरीक्षण किया। अधीक्षण यंत्री आर पी एस कंवर से बताया कि बाणसागर बांध से उत्तर प्रदेश, बिहार एवं मध्य प्रदेश के किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाता है। कमिश्नर ने ब्यौहारी तहसील में भन्नी माइक्रो सिंचाई परियोजना के लिए ग्राम पंचायत शहरगढ़ में पाइपलाइन यार्ड का निरीक्षण किया तथा पाइपों की गुणवत्ता देखी। भन्नी माइक्रो सिंचाई परियोजना में 44 गांव के किसानों को पानी पहुंचाया जाएगा। कमिश्नर ने ब्यौहारी में पावर प्लांट नेशन कंपनी लिमिटेड ब्यौहारी का निरीक्षण किया। बॉक्स गुणवत्ताहीन सड़क को दोबारा बनाओ, फोटो भी भेजो नगर पंचायत देवलोंद में कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य एवं खेल मैदान निर्माण कार्य का कमिश्नर ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री पाए जाने पर कमिश्नर ने सड़क निर्माण को पुन: कराए जाने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए। ं कमिश्नर ने निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य के फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने देवलोंद नगर के वार्ड नंबर 9 में निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया, जहां गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग करने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि खेल मैदान के निर्माण कार्य को निरस्त करें एवं निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करें। अधिकारी सिर्फ ठेकेदार के भरोसे न रहे ब्योहारी निपनिया में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अधिकारी सिर्फ ठेकेदारों के भरोसे ना रहें, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की निरंतर मॉनिटरिंग करें।

Hindi News/ News Bulletin / खराब सड़क देखकर कमिश्नर भड़के, कहा- दोबारा रोड बनवाकर भेजो फोटो, ठेकेदार को भी करें ब्लैक लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो