script8 से 30 मई के बीच निरस्त रहेगी रीवा एवं शहडोल एक्सप्रेस | इतवारी रेलवे स्टेशन में कार्य के चलते रेलवे ने लिया निर्णय | Patrika News
समाचार

8 से 30 मई के बीच निरस्त रहेगी रीवा एवं शहडोल एक्सप्रेस

इतवारी रेलवे स्टेशन में कार्य के चलते रेलवे ने लिया निर्णय

छिंदवाड़ाMay 01, 2024 / 08:20 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इतवारी(नेताजी सुभाष चंद्र बोस) रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन आगामी समय में प्रभावित होंगी। रेलवे द्वारा इतवारी स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 8 से 10 मई एवं 19 से 30 मई तक होगा। ऐसे में कई ट्रेन निरस्त रहेगी। इसमें इतवारी से छिंदवाड़ा होते हुए रीवा एक्सप्रेस एवं नागपुर से छिंदवाड़ा होते हुए शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा जारी किए गए समय-सारणी के अनुसार 8 से 10 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 9 से 11 मई तक शहडोल से चलने वाली शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके बाद फिर से 19 से 30 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर-शहडोल(11201)एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 से 31 मई तक शहडोल से चलने वाली शहडोल-नागपुर(11202)एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31 मई को इतवारी से चलने वाली सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा(11755)एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 मई को रीवा से चलने वाली रीवा-इतवारी(11756)एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Hindi News/ News Bulletin / 8 से 30 मई के बीच निरस्त रहेगी रीवा एवं शहडोल एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो