scriptमहावीर जयंती : अहिंसा पद यात्रा आज निकलेगी, कल शोभायात्रा व अन्य आयोजन होंगे | Mahavir Jayanti, Ahimsa Padyatra today, Shobha Yatra tomorrow | Patrika News
ख़बरें सुनें

महावीर जयंती : अहिंसा पद यात्रा आज निकलेगी, कल शोभायात्रा व अन्य आयोजन होंगे

21 को मनाई जाएगी महावीर जयंती, श्वेतांबर दिगम्बर जैन समाज की ओर से होंगे आयोजन, प्रतिभा व वरिष्ठ नागरिकों का करेंगे सम्मान

कोटाApr 20, 2024 / 01:25 am

shailendra tiwari

सकल जैन समाज व सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से दो दिवसीय आयोजन शनिवार से शुरू होंगे। सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष विमल जैन नांता ने बताया कि शनिवार को अहिंसा पदयात्रा निकाली जाएगी, जो घटोत्कच सर्कल क्षेत्र स्थित महर्षि गौतम सामुदायिक भवन से सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी। महावीर नगर तृतीय चौराहा, तलवंडी चौराहा होते हुए दानबाड़ी पहुंचेगी, जहां धर्मसभा होगी। अहिंसा पदयात्रा मेें दिगम्बर व श्वेताम्बर जैन समाज के लोग शामिल रहेंगे। सकल दिगम्बर जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की संयोजक निशा जैन वैद ने बताया कि 20 अप्रेल को रात साढ़े 7 बजे दशहरा मैदान स्थित मुख्य पांडाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में लगभग 40 महिला मंडल एवं लगभग ढाई सौ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
21 को निकलेगी शोभायात्रा

महावीर जयंती पर रविवार को मुनि आदित्य सागर व साध्वी स्वस्तिभूषण के सान्निध्य मेें दशहरा मैदान में आयोजन होंगे। सुबह 7 बजे तलवंडी िस्थत दिगम्बर जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैंड, बाजे भगवान, झांकियां शामिल होंगे। मुनि संघ एवं आर्यिका संघ का सानिध्य प्राप्त होगा। तलवंडी से प्रारंभ होकर शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां भगवान महावीर स्वामी को रथ से पाण्डुशिला पर विराजित किया जाएगा।
वरिष्ठजनों व प्रतिभाओं का होगा सम्मान

ओसवाल समाज संस्था की ओर पार्श्व कुशलधाम दानबाडी दादाबाडी में भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। अध्यक्ष राकेश श्रीश्रीमाल गुणायचा ने बताया कि 21 अप्रेल को सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। समिति संरक्षक जगजीवन मुणोत, पुखराज बाफना, विमल धारीवाल, नथमल नाहटा के सान्निध्य में कार्यक्रम होंगे।
महामंत्री पंकज भंडारी ने बताया कि कक्षा 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत अंकों से अधिक लाने वाले तथा एबीबीएस, आरएएस, सीए, सीएस, एमबीए सहित विभिन्न पेशेवर डिग्री में उन्नत अंक लाकर समाज को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावन विद्यार्थियों, समाजसेवी तथा समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजेश चतर ने बताया कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। महावीर के जीवन पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। प्रचार मंत्री महावीर चंडालिया ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।…..
मेहंदी लगाई, बधाई के गीत गाए

श्री महावीर भगवान जन्म कल्याणक महामहोत्सव के तहत महावीर दिगंबर जैन मंदिर तलवंडी में महावीर महिला मंडल की ओर से समाज की 150 महिलाओं ने भगवान को पलना झुलाया। कार्यक्रम में महिलाओं में उत्साह नजर आया। अध्यक्ष अनिला झांझरी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं।

Home / News Bulletin / महावीर जयंती : अहिंसा पद यात्रा आज निकलेगी, कल शोभायात्रा व अन्य आयोजन होंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो