scriptलोकसभा चुनाव: प्रथम चरण का मतदान कल, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना | Patrika News
ख़बरें सुनें

लोकसभा चुनाव: प्रथम चरण का मतदान कल, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

लोकसभा चुनाव 19 अप्रेल की सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएंगे। इससे पहले 18 अप्रेल को सभी 2736 पोङ्क्षलग पार्टियां बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय से रवाना हो गई। चुनाव में 20 हजार कर्मचारी व 10 हजार 500 सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। बूथ पूरी तरह सुरक्षा से लैस होंगे। इस बार 72 बूथ […]

अलवरApr 18, 2024 / 07:19 pm

mohit bawaliya

लोकसभा चुनाव 19 अप्रेल की सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएंगे। इससे पहले 18 अप्रेल को सभी 2736 पोङ्क्षलग पार्टियां बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय से रवाना हो गई। चुनाव में 20 हजार कर्मचारी व 10 हजार 500 सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। बूथ पूरी तरह सुरक्षा से लैस होंगे। इस बार 72 बूथ महिलाओं व दिव्यांग कार्मिकों के हवाले होंगे। इन 2736 मतदान दलों में से अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 2024 मतदान दल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण का जायजा लेकर कार्मिकों की हौंसला अफजाई करते हुए चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश की कडाई से पालना कराने के लिए निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मतदान दल के कार्मिकों को उनकी टेबल पर मतदान सामग्री, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें सहित अन्य चुनाव से सम्बंधित सामग्री वितरित की गई। शहर के कला कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है, जहां विधानसभावार ईवीएम रखवाई गई हैं। करीब 6 हजार ईवीएम निर्वाचन विभाग के पास हैं, जो सभी पैक हैं। चुनाव से आधे घंटे पहले बूथों पर अधिकारियों की निगरानी में ये खोली जाएंगी और फिर मतदान शुरू होगा।
ङ्क्षपक बूथों की संख्या 80 : जिले में 80 ङ्क्षपक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों को गुब्बारे आदि से सजाया जाएगा। यहां पर मतदाता सेल्फी भी ले सकेंगे।
20.59 लाख हैं वोटर : जिले की 11 विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 27.63 लाख है। वहीं, अलवर लोकसभा की आठ विधानसभाओं में 20.59 लाख मतदाता हैं। कठूमर, बानसूर व थानागाजी विधानसभा दूसरी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।

ऐसे रहेगी व्यवस्था
मतदान दलों के लिए परिवहन व्यवस्था मत्स्य नगर आगार, अलवर और तिजारा आगार के प्रबंधक करेंगे
19 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। कंपनियों के श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देय होगा
मतदान दल कार्मिकों के आवास-प्रवास के लिए जेल चौराहा स्थित महावर ज्ञान मन्दिर विद्यालय व भवानी तोप चौराहे स्थित पटवार विश्राम भवन को अधिगृहित किया गया है।
बानसूर विधानसभा के लिए एसडीएम नारायणपुर व मुण्डावर के लिए एसडीएम कोटकासिम को एरिया मजिस्ट्रेट बनाया
पहचान पत्र के अलावा मतदाता आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों के आईडी, बैंकों व डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर के स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज आदि के जरिए मत डाल सकेंगे।

एक नजर में सुरक्षा व्यवस्था
कुल सुरक्षा कर्मी 10500
स्थानीय पुलिस कर्मी 3 हजार
बाहरी फोर्स 7500
पैरा मिलिट्री फोर्स 22 कंपनी
आरएसी 650 जवान
बॉर्डर होमगार्ड 200
जिले से होमगार्ड 1000
अन्य जिलों की पुलिस 4885

ये हैं अधिकारी व कर्मचारी
आरओ 1
एआरओ 8
सेक्टर मजिस्ट्रेट 300
मतदान अधिकारी 3 हजार
फ्लाइंग स्क्वाइड 37
कार्मिक 20 हजार

Home / News Bulletin / लोकसभा चुनाव: प्रथम चरण का मतदान कल, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो