scriptरील बनाने के लिए करने लगा स्टंट, इतने में टूटा खंभा मच गया कोहराम | Patrika News
ख़बरें सुनें

रील बनाने के लिए करने लगा स्टंट, इतने में टूटा खंभा मच गया कोहराम

यूपी के बांदा जिले में इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई।वह खंभे से उल्टा लटककर एक्सरसाइज कर रहा था, पास खड़ा दोस्त उसका वीडियो बना रहा था ।तभी युवक अचानक से सिर के बल जमीन पर गिर गया, सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई ।

बांदाApr 20, 2024 / 02:46 pm

anoop shukla

बांदा जिले से सामने आया है। यहां एक युवक इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए खंभे से लटका ओर एक्सरसाइज करने लगा। युवक के पास उसका दोस्त भी खड़ा तो जो वीडियो बना रहा था। एक्सराइज कर रहा युवक अचानक सिर के बल फर्श पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब घर वालों को लगी तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना मटौंध थाना क्षेत्र खैराडा गांव की है। पुलिस के अनुसार यहां के रहने वाले वरदानी के 21 साल के बेटे शिवम को रील बनाने का शौक था। आए दिन वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता था। शिवम के पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव के एक सरकारी स्कूल में जिम करने के लिए उसका बेटा गया हुआ था। शिव यहां स्कूल की छत पर बने पोल से हाथों में ईंट लेकर उल्टा लटक कर कसरत कर रहा था और पास में खड़ा उसका दोस्त रील बना रहा था। इसी दौरान अचानक से पोल टूट गया, जिससे शिव सिर के बल जमीन पर गिर गया।
शिव के बाद पोल और ईंटे भी गिर गईं। शिवम की उन ईटों के नीचे दबकर मौत हो गई। वरदानी ने बताया कि शिवम दो भाइयों में सबसे छोटा था। एक बहन है। वारदानी बाहर जाकर मजदूरी करता है जबकि उसका बेटा शिवम रिक्शे से पानी के पाउच की सप्लाई करता था। उसकी कमाई से परिवार का खर्च चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार शिवम को रील बनाने का भी काफी शौक था। वह अक्सर तरह-तरह के वीडियो बनाया करता था। शिवम को उल्टे-सीधे वीडियो न बनाने को लेकर कई बार टोका भी गया था, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार हादसे में उसकी मौत हो गई।इस घटना से परिवार में मातम पसरा है।

Home / News Bulletin / रील बनाने के लिए करने लगा स्टंट, इतने में टूटा खंभा मच गया कोहराम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो