scriptइंटर कॉलेज के प्रवक्ता और बैंक मैनेजर समेत 42 अफसरों पर एफआईआर, जानें क्यों हुआ ऐसा | Patrika News
ख़बरें सुनें

इंटर कॉलेज के प्रवक्ता और बैंक मैनेजर समेत 42 अफसरों पर एफआईआर, जानें क्यों हुआ ऐसा

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर एसबीआई मैनेजर और इंटर कॉलेज प्रवक्ता समेत 42 अफसर नहीं पहुंचे।

बरेलीApr 19, 2024 / 07:52 pm

Avanish Pandey

बरेली। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर एसबीआई मैनेजर और इंटर कॉलेज प्रवक्ता समेत 42 अफसर नहीं पहुंचे। बीईओ की शिकायत पर उनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की है।

बीईओ की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन
एसबीआई मैनेजर, इनकम टैक्स कर्मचारी, 23 टीचर और 9 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत कुल 42 कर्मियों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। शिकायतकर्ता बीईओ भानुशंकर गंगवार का आरोप है कि इन सभी कर्मियों को पीलीभीत लोकसभा सीट पर शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए एक दिन पहले गुरुवार को परसाखेड़ा स्थित चुनाव स्थल पर पहुंचा था। लेकिन इन सभी ने चुनाव ड्यूटी ज्वाइन नहीं की और पोलिंग पार्टी स्थल पर भी नहीं पहुंचे।
मुकदमे में इन लोगों को किया गया है नामजद
एसबीआई मैनेजर प्रवीन, रिखी सिंह इंटर कॉलेज प्रवक्ता मनिंदर कौर, इनकम टैक्स एमटीएस पवन कुमार, प्राथमिक विद्यालय म्यूडी खुर्द के टीचर मो. अकील इदरीसी, कोतवाली के स्टैनो जयप्रकाश सक्सेना, कोतवाली स्थित स्कूल के टीचर अजीम शहनवाज, एमजेपीआरयू के प्रधान सहायक सुधांशु कुमार, प्राथमिक विद्यालय तीर्थनगर के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सक्सेना, सहयक जगदीश बाबू, टीचर निर्दोष कुमार, पदारथपुर स्कूल में अनुदेशक सचिन वेनीवाल, अनुदेशक रामप्रताप, प्राथमिक विद्याल कुईया रामपुर में टीचर गौरव कुमार दिवाकर, एमजेपीआरयू के कनिष्ठ सहायक दिनेश कुमार, विद्युत निगम में कार्यकारी सहायक राजीव कुमार, शेखापुर में टीचर प्रगति गंगवार, कंपोजिट स्कूल बाकरगंज में टीचर शहनाज बानो, प्राथमिक विद्यालय अड्डपुर जागीर में टीचर कोमल भारती, टिकुरी स्कूल में टीचर रेखा कुमारी, नौगवां अहीरान स्कूल में टीचर ऊषा, चटिया जगन्नाथ स्कूल में शिक्षामित्र नीलम, बेलबोझी स्कूल में शिक्षामित्र कुसमा देवी, सुन्हा स्कूल में टीचर सविता सक्सेना, यूपीएस बल्लाकोठा सीबीगंज में टीचर समराना फैयाज, कन्या संविलियन स्कूल में टीचर दुर्गेश रानी गुप्ता, शिहुलिया स्कूल में शिक्षामित्र उपासना, क्लर्क कनक शर्मा, जतुपर शरीफ बिशारतगंज स्कूल में रंजना यादव, प्राथमिक विद्यालय अड्डपुरा जागीर में प्रधानाध्यापक शशी, कनपुर शंकरपुर स्कूल में टीचर विमलेश गोस्वामी, उच्च श्रेणी सहायक राजवाल अग्रवाल, बीएसए कार्यालय में कनिष्ठ सहायक सानिया मुजफ्फर, यूपीएस क्यारा में टीचर मीनाक्षी, फोर्थ क्लास कर्मी शैलेंद्र बेंजामिन, मो. कलीम, रुहेलखंड परिसर में फोर्थ क्लास कर्मी हरीराम, लक्ष्मी, नगर निगम में फोर्थ क्लास कर्मी शरीफ खां, सफाई कर्मी निर्वान सिंह, सफाई कर्मी नरेश, सब स्टाफ मुन्नालाल, फोर्थ क्लास कर्मी चंद्र प्रभा को एफआईआर में नामजद किया गया है।

Home / News Bulletin / इंटर कॉलेज के प्रवक्ता और बैंक मैनेजर समेत 42 अफसरों पर एफआईआर, जानें क्यों हुआ ऐसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो