scriptECI In Action: सोशल मीडिया से तीन घंटे में हटाएं भ्रामक पोस्ट, ECI ने दी कार्रवाई की चेतावनी | ECI In Action: Remove misleading posts from social media within three hours, ECI warns of action | Patrika News
समाचार

ECI In Action: सोशल मीडिया से तीन घंटे में हटाएं भ्रामक पोस्ट, ECI ने दी कार्रवाई की चेतावनी

ECI In Action: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत ज्यादा भ्रामक पोस्ट कर उपयोग हो रहा है। इसे लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।

नई दिल्लीMay 07, 2024 / 06:46 am

Anand Mani Tripathi

election_commission_will_protect_voters_from_heat_wave_lok_sabha_election_2024_eci_issued_instructions.png

,,

ECI In Actionनिर्वाचन आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा करने वाले राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है। आयोग ने दलों को तीन घंटे के भीतर झूठी जानकारी वाले पोस्ट को हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए सियासी दलों को ही जिम्मेदार माना जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयोग ने कहा कि अगर इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए किसी तरह की पोस्ट, वीडियो या संदेश अपलोड किया या उसे फारवर्ड किया तो उसका पता जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी लगाएगी। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी। आयोग ने सभी दलों को चुनाव की पवित्रता बरकरार रखने का आग्रह किया।

Hindi News/ News Bulletin / ECI In Action: सोशल मीडिया से तीन घंटे में हटाएं भ्रामक पोस्ट, ECI ने दी कार्रवाई की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो