scriptEducation: केन्द्रीय विद्यालय वन में बुनियादी साक्षरता पर हुई चर्चा | Discussion on basic literacy in Kendriya Vidyalaya One | Patrika News
समाचार

Education: केन्द्रीय विद्यालय वन में बुनियादी साक्षरता पर हुई चर्चा

बैठक में सभी सातों केवि प्राचार्य हुए शामिल, दिए सुझाव

छिंदवाड़ाMay 05, 2024 / 07:39 pm

ashish mishra


छिंदवाड़ा. पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एक में शनिवार को संकुल स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता की प्रथम त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी सातों केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य एवं प्रधान पाठक, वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षक मौजूद रहे। शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुई। संगीत शिक्षिका जूली सिंघईए और शैलजा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सभी सात विद्यालयों ने अपने-अपने विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए क्रियाकलापों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत की और उसकी गुणवत्ता में सुधार हेतु सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। केवि वन प्राचार्य एचपी धारकर ने क्रियाकलाप आधारित शिक्षण व शिक्षण प्रक्रिया में बच्चों के ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता को बढ़ावा देने की बात कही। केवि टू प्राचार्य ने हिन्दी भाषा को सरल व सुगम तरीके से पढ़ाने की विधियों परचर्चा की। चौरई से वरिष्ठ शिक्षक सुनील गावण्डे ने पर्यावरण अध्ययन को सभी विषयों से जोडकऱ पढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। बडक़ुही से वरिष्ठ शिक्षक जितेन्द्र सिंह ने कम्प्यूटर साक्षारता के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता को सफल बनाने के तरीकों पर चर्चा की। जामई से वरिष्ठ शिक्षिका प्राची मिश्रा ने पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता को सफल बनाने के तरीकों पर चर्चा की। केवि वन से एसके साहू व जगदीश खापरे ने अंग्रेजी भाषा एवं संख्यात्मकता विकास के तरीकों पर चर्चा की गई। बैठक में दोनों पालियों के समस्त प्राथमिक शिक्षक मौजूद रहे। अंत में प्रधान पाठक पीके कोचे ने आभार जताया।

Hindi News/ News Bulletin / Education: केन्द्रीय विद्यालय वन में बुनियादी साक्षरता पर हुई चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो