scriptखाद्य पदार्थों के लिए नमूनों में से 9 के परिणाम खराब | Ahmedabad, AMC, Health department | Patrika News
ख़बरें सुनें

खाद्य पदार्थों के लिए नमूनों में से 9 के परिणाम खराब

AMC File photo

अहमदाबादApr 20, 2024 / 10:41 pm

Omprakash Sharma

सात दिन में 68 और नमूने लेकर जांच को भेजे

अहमदाबाद. शहर के विविध भागों में पिछले दिनों खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूनों में से 9 के परिणाम खराब (सब स्टैंडर्ड) आए हैं। साथ ही एक सप्ताह में और 68 खाद्य वस्तुओं के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं जिनके परिणाम आने शेष हैं।अहमदाबाद महानगरपालिका के अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन जोशी ने बताया कि शहर के अलग-अलग भागों में खाद्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों मिलावट की आशंका पर खाद्य वस्तुओं के नमूने लेकर जांच को भेजे थे। इनमें से दुग्ध उत्पाद बटर, पनीर, मलाई पनीर चीज, बटर मसाला समेत नौ खाद्य वस्तुओं के नमूनों के परिणाम सब स्टैंडर्ड आए हैं। इन सभी नमूनों के परिणाम मार्च माह के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रेल माह के पहले सप्ताह तक लिए गए।

68 और नमूने लिए गए

खाद्य विभाग के अनुसार गत 14 अप्रेल से गुरुवार तक विविध इलाकों से मिलावट की आशंका पर खाद्य वस्तुओं के 68 और नमूने लिए गए। इनमें दुग्ध उत्पादों के छह, आइस्क्रीम व लस्सी के 12, बेकरी प्रोडक्ट्स के चार, नमकीन के छह, खाद्य तेल के दो, आम व गन्ना के रस के आठ, बर्फ के गोला के छह, खाद्य मसालों के दस तथा अन्य 16 नमूने शामिल हैं। इस अवधि में कुल 319 इकाइयों में जांच की गई और 140 को नोटिस जारी किए गए। अनियमितता मिलने पर 46000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। लिए गए नमूनों का परिणाम आगामी दिनों में आएगा।

Home / News Bulletin / खाद्य पदार्थों के लिए नमूनों में से 9 के परिणाम खराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो