सेना भर्ती में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव, अब पहले होगी लिखित परीक्षा

सेना भर्ती में अब जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दौड़ के स्थान पर अब युवाओं को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।
मेजर जनरल जे. के. मारवाल नेे कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी संभव नहीं है। इसके अलावा सेना एक दिन में ही दौड़, दस्तावेज जांच व मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने की भी योजना बना रही है। इससे अभ्यर्थियों को बार-बार भर्ती स्थल पर नहीं आना पड़ेगा।
प्रशासन, अभ्यर्थी दोनों को फायदा
मेजर जनरल जितेन्द्र मारवान ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभर में युवाओं का सेना के प्रति क्रेज बढ़ा है। इसकी हकीकत फिलहाल हो रही सेना भर्ती रैली में देखने को मिल रही है। सेना अधिकारियों ने बताया कि हाथ पर टेटू गुदवाने वाले युवाओं को सेना में इन्ट्री नहीं दी जाएगी। इसके पीछे वजह सेना का अनुशासन है। उन्होंने कहा कि इससे त्वचा संबंधी बीमारी होने का भी खतरा रहता है।
- पहले तहसील मुख्यालयों पर जाकर लेना पड़ता था टोकन। अब ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था।
- दस्तावेज सत्यापन सहित अन्य कार्य मैन्युल। अब सभी कार्य कम्प्यूटर के जरिए।
- हर जिले के युवाओं के लिए वर्ष में एक बार औसतन एक भर्ती निश्चित।