scriptजबलपुर में होगा लिपिकों का महासम्मेलन | There will be a conference of clerks in Jabalpur | Patrika News

जबलपुर में होगा लिपिकों का महासम्मेलन

locationनीमचPublished: Oct 18, 2019 12:54:38 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

लिपिकवर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की हुई प्रांतीय बैठक

Neemuch Letest Flood News In Hindi

नीमच

मन्दसौर. लिपिकवर्गीय शासकीय कर्मचारी´ संघ की प्रांतीय बैठक विगत दिनों भोपाल में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शिरकत की। लिपिकों के लिए रखे गए वचन पत्र के बिन्दु पर शीघ्र निर्णय लेने एवं अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों की सरलीकरण करने की बात कही। शर्मा ने प्रदेश की वर्तमान आर्थिक स्थिति का उल्लेख भी किया।
संघ के संरक्षक सुधीर नायक एवं प्रांताध्यक्ष मनोज वाजपेयी ने जनसम्पर्क मंत्री से वचन पत्र पर लिखित आश्वासन देने, सहायक ग्रेड-3 के लिए सीपीसीटी परीक्षा में मुद्रलेखन की भांति छूट देने, निलंबित जिलाध्यक्षों को बहाल करने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री शर्मा ने शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया। उक्त प्रांतीय बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी माह में जबलपुर में लिपिकों का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री शामिल होंगे। इस संबंध में जबलपुर शाखा द्वारा प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है। लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए भिंड, इंदौर, देवास, रायसेन, कटनी, सतना, रीवा, शहडोल, विदिशा, नरसिंहपुर, अशोक नगर, बालाघाट, ग्वालियर जिला शाखाओं द्वारा अपने-अपने स्तर से प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं। प्रांतीय बैठक को लिपिक संघ के उपप्रांताध्यक्ष राकेश पुरोहित ने भी संबोधित किया। इसमें उन्होंने उज्जैन संभाग में अप्रशिक्षित लेखापालों को समयमान दिए जाने एवं अन्य विषयों पर प्रदेश कार्यकारिणी का ध्यान आकर्षित किया। बैठक में उप प्रांताध्यक्ष राकेश पुरोहित, तहसील सुवासरा से गणपत सोनावती, राजकिशोर भटनागर, मल्हारगढ़ तहसील से प्रदीप गौड़, दलौदा तहसील से किशोर भावसार, सीतामऊ तहसील से भागीरथ परमार ने सहभागिता की। संघ के अनिल चौधरी एवं नागेश श्रीवास्तव ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो