script

नीमच के जूडो खिलाडिय़ों ने इंदौर में हासिल किया स्वर्ण पदक

locationनीमचPublished: Aug 26, 2018 11:02:35 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

-स्वर्ण, कांस्य पदक जीत कर किया जिले का नाम रोशन-राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में चार खिलाडिय़ों ने किया बेहतर प्रदर्शन

patrika

nmh

नीमच. इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय सब जुनियर जूडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाडिय़ों ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर न सिर्फ जिले का नाम रोशन किया, बल्कि बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी चयनित होकर हिमाचल प्रदेश में नीमच का नाम रोशन करने के लिए कदम बढ़ा लिए हैं।
मध्यप्रदेश जूडो एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय सब-जुनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 अगस्त को क्रिश्चन कॉलेज इंदौर में किया गया। जिसमें मप्र की सभी मान्यता प्राप्त जिलों की टीमों के लगभग 250 चयनित बालक बालिका खिलाडिय़ों ने विभिन्न वजन समूहो में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नीमच जिला जूडो टीम के चयनित 10 खिलाडिय़ों ने मुख्य प्रशिक्षक भरतसिंह कुमावत एवं सहायक प्रशिक्षक तृषिता सौलंकी के मार्गदर्शन में भाग लेते हुए 1 स्वर्ण, 3 कांस्य कुल 4 पदक हासिल किए।
नीमच जिले के पदक विजेता खिलाड़ी
जूडो में प्रदर्शन करते हुए भावना सौलंकी पिता नारायण लाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं दक्ष मांगरिया पिता अतुल मांगरिया, नामदेव मालवीय पिता पन्नालाल , लक्की पाटीदार पिता दिलीप पाटीदार ने कांस्य पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। इसी के साथ नीमच के मिलिन्द राज सिंह , दिलखुश नागदा , कृतिका जोशी, रितिका बोराना , भुिम चौहान , अंजली सिसौदिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को मप्र ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी ओम सोनी, मप्र जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन सिंह यादव ,सचिव कुरुष दिनशा ,टैक्नीकल चेयरमेन नरेश टटवाड़े ने पदक पहनाकर सम्मानित किया । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर नीमच जिले की भावना सौलंकी का चयन जूडो फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता जो 7 से 11 सितम्बर को उना (हिमाचल प्रदेश) में होगी, उसमें प्रदर्शन करने के लिए मप्र टीम में चयनित किया गया है एवं भरतसिंह कुमावत को मप्र टीम जूडो टीम का कोच मैनेजर नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व भी इनके मार्गदर्शन में मप्र्र टीम कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर चुकी है।
— —————-

ट्रेंडिंग वीडियो