scriptVideo Story वाल्मीकी समाज ने बिंदोली रोक दी शहीदों को श्रद्धांजलि | Neemuch Malmeekee Samaj Letest News In Hindi | Patrika News

Video Story वाल्मीकी समाज ने बिंदोली रोक दी शहीदों को श्रद्धांजलि

locationनीमचPublished: Feb 18, 2019 12:51:46 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

वाल्मीकी समाज के 32 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

Neemuch Malmeekee Samaj Letest News In Hindi

वाल्मीकी समाज की बिंदोली में रथ पर सवार दुल्हनें।

नीमच. वाल्मीकी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को बंगला नंबर 60 परिसर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में समाज के 32 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। शहर में निकली बिंदोली में महिलाएं अमृत मंगल कलश शिरोधार्य कर चल रहीं थी। बिंदोली जब ज्ञानमंदिर परिसर में स्थित शहीद स्मारक के सामने से निकली तब बंैड बंद कर और समाजजनों ने मौन रखकर सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

शहर के प्रमुख मार्गों से निकली बिंदोली
अखिल भारतीय वाल्मीकी महासभा नीमच एवं वाल्मीकी समाज नीमच जिला के संयुक्त तत्वावधान में विवाह योग्य युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को पुरानी नगरपालिका बंगला नंबर 60 परिसर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में 32 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। विवाह योग्य युवक-युवतियों की बिंदोली विवाह पांडाल से प्रारम्भ हुई। बिंदोली विजय टाकिज चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी चौराहा, नया बाजार, विहारगंज चौराहा, बजरंग चौक, श्रीराम चौक, घंटाघर, जाजू बिल्डिंग, ज्ञानमंदिर महाविद्यालय होते हुए पुन: सामूहिक विवाह स्थल पहुंचकर सम्मेलन में परिवर्तित हो गई। बिंदोली में 32 घोडिय़ा, 7 शाही बग्घिया, बैंडबाजे, मंदसौरी ढोल प्रमुख आकर्षण का केंद्र थे। साथ ही समाज की महिलाएं अमृत मंगल कलश शिरोधार्य कर चल रहीं थी। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देशभर में चल रहे स्वच्छता अभियान का आदर्श संदेश भी बिंदोली में दिया गया। समाज के युवक-युवतियों का विवाह गायत्री शक्तिपीठ के विद्वान पण्डितों द्वारा वैदिक परम्परा एवं मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया। विवाह योग्य वर को कोट, पेंट, शर्ट, टाई, साफा तथा वधु को बेस, नाक कांटा, सोने के कान के टॉप्स, चांदी के पायजेब, अंगूठी, बिछिया, बर्तन, अलमारी, बिस्तर आदि उपहार सामग्री सामूहिक विवाह समिति द्वारा प्रदान की गई। सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, मंदसौर, नीमच जिले के युवक-युवतियों ने परिवारजनों सहित बड़ी संख्या में भाग लिया। सम्मेलन में राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ आयोग के सदस्य मंडलेश्वर सदानंद महाराज, अखिल भारतीय वाल्मीकी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जीएस विश्नार, राष्ट्रीय सचिव जीवन गौसर, राष्ट्रीय प्रदेशाध्यक्ष ओपी गोदिया आदि अतिथियों का मार्गदर्शन मिला। ओ.पी. गोदिया द्वारा प्रत्येक वर-वधु को प्रतीक चिन्ह, ट्राफी, भोपाल पर्स प्रदानकर सम्मानित किया गया। अर्जुन और अमर सैनी के सहयोग से मिठाई के पैकेट एवं नकद राशि प्रदानकर सम्मानित किया गया।

बिंदोली रोक कर शहीदों को किया नमन
वाल्मीकि समाज की बिंदोली जब ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय के समीप शहीद पार्क के समीप से निकली तब समाजजनों द्वारा बैंड बंद करवाकर शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो