scriptफाग महोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा | Neemuch Letest News In Hindi | Patrika News

फाग महोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा

locationनीमचPublished: Feb 12, 2019 12:57:35 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

रंग-रंगीले फाग महोत्सव में 19 मार्च को होगी भजन संध्या

khatu news

khatu

नीमच. श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में 23वें रंग रंगीले फाग महोत्सव का आगाज 17 मार्च को लाव लश्कर के साथ बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकलेंगे। 19 मार्च को श्याम बाबा का विराट दरबार सजेगा। श्याम जगत के ख्याति प्राप्त भजन गायक भजनों के माध्यम से खाटू नरेश की आराधना करेंगे।
6 माह से तैयारियां जुटा मित्र मंडल
श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा मनाए जाने वाले रंग-रंगीले फाग महोत्सव का नीमच ही नही पूरे अंचल के श्रद्धालुओं को इंतजार रहता है। अब श्रद्धालु और प्रभु मिलन का इंतजार खत्म होने को है। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 6 माह आयोजन की तैयारियां श्री खाटू श्याम मित्र मंडल जुटा है। 23 वें फाग महोत्सव के अंतगर्त 17 मार्च की दोपहर 3.15 बजे घंटाघर के पास नृसिंह मंदिर से श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में देश-विदेश में अपनी अलग पहचान कायम कर चुके कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। शोभायात्रा का आकर्षण गुजरात का गैर लोक नृत्य, केरल का कथक कली नृत्य, पंजाब भांगड़ा ढोल, मिरर डांस ग्रुप और राधा कृष्ण मयूर नृत्य आदि रहेंगे। शेभायात्रा के बाद 19 मार्च के शहर के दशहरा मैदान में शाम 6 बजे से खाटू श्याम नरेश का भव्य दरबार सजाया जाएगा और बाबा का अलोकिक शृंगार किया जाएगा। साथ ही छप्पन भोग और अखण्ड ज्योत का भी आयोजन होगा। इस दौरान भजन संध्या के रूप में बाबा खाटू श्याम की आराधना की जाएगी और श्याम जगत के ख्याति प्राप्त 4 गायक कलाकर मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में रजनी राजस्थानी जयपुर, सौरभ शर्मा कोलकाता, लव अग्रवाल कोलकाता और मोनु सुल्तानिया कोलकाता श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन को लेकर श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा अभी से सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। हर साल फाग माहोत्सव में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए भी श्री खाटू श्याम मित्र मंडल को कसर बाकी नहीं छोड़ता। आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से कलाकार यहां पहुंचकर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो