script

Nagerpalika News ऐसी क्या वजह है कि जल्दबाजी में करोड़ों की दुकान बेचने को आतुर है नगरपालिका

locationनीमचPublished: Feb 16, 2019 02:00:36 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

आनन फानन में रात 8 बजे जारी किया नपा ने एजेंडा

Nagerpalika News In Hindi Neemuch

नगरपालिका नीमच

नीमच. नगरपालिका सब्जी मंडी के समीप बनी 36 दुकानों को बेचने के लिए कितनी बैचेन है इसकी एक और बानगी गुरुवार रात को देखने को मिली। दुकाने बेचने के लिए नपा प्रशासन की ओर से आनन फानन में विशेष सम्मेलन आहूत किया जा रहा है।

आरक्षण स्वीकृति और विज्ञप्ति जारी करने रखा प्रस्ताव
नगरपालिका प्रशासन की ओर से जारी एजेंडे में कुल 18 प्रस्ताव रखे गए हैं। मजे की बात तो यह है कि दुकानों के मामले में पेंच फंसता देख नपा की ओर से साधारण सम्मेलन न बुलाते हुए विशेष सम्मेलन बुलाया गया है। विशेष सम्मेलन की सूचना बैठक से तीन दिन (कार्यदिवस) पहले दी जाती है। जबकि गुरुवार को रात करीब रात 8.30 बजे कांग्रेस पार्षदों को एजेंडा मिला। जिस दिन एजेंडा जारी किया उसे भी कार्यदिवस में जोड़ लिया गया। शनिवार और रविवार अवकाश होने से बैठक के बीच में केवल दो ही कार्यदिवस मिले हैं। ऐसे में आनन फानन में नपा का एजेंडा जारी करने की आवश्यकता क्यों पड़ी इसको लेकर चर्चा जोरों पर है। सोमवार को रखे गए विशेष सम्मेलन में कुल 18 प्रस्ताव रखे गए हैं। इनमें नपा स्वामित्व की पुराना हाट मैदान स्थित नवनिर्मित 36 दुकानों के आरक्षण उपरांत आरक्षण का अनुमोदन ऑफर आमंत्रण शर्तों का अनुमोदन व दुकान ऑफर आमंत्रण हेतु विज्ञप्ति के प्रकाशन व दुकान आवंटन की अनुमति के लिए प्रस्ताव रखा गए है। दुकानों के संबंध में सभी प्रस्ताव एक ही बैठक में रखकर नपा ने स्वयं यह प्रमाणित कर दिया है कि नपा परिषद को दुकानों की नीलामी करने की कितनी जल्दी है। इसके अतिरिक्त एक ओर महत्वपूर्ण प्रस्ताव जिसमें बंगला नंबर 60 खेल मैदान के रूप में आरक्षित करने के संबंध में है स्वीकृति के लिए परिषद के समक्ष रखा जाएगा। नपा का विशेष सम्मेलन 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे बंगला नंबर 60 स्थित परिषद कक्ष में आयोजित होगा। बैठक में कांग्रेस पार्षदों की ओर से नगरपालिका की 36 दुकानों की प्रक्रिया को लेकर जमकर हंगामा हो सकता है। कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति की ओर से इस विषय पर प्रदेश स्तर पर शिकायत भी की जा चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो